मौसम_अपडेट: उत्तर भारत मे लंबे समय के बाद सक्रीय होने वाला है मॉनसून: पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी में झमाझम बरसेगा मॉनसून:
अगस्त के मध्य से सूखे मॉसम को झेल रहे उत्तर भारत मे मॉनसून सक्रिय होने वाला है। क्योंकि खाड़ी से एक नया LPA बनेगा जो ओड़िशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के रास्ते उत्तरप्रदेश, हरियाणा व पंजाब को प्रभावित करेगा।
मौसमी प्रणाली:
● एक कमजोर WD इस समय उत्तर पाकिस्तान के इलाकों को प्रभावित कर रहा है।
● खाड़ी में ताज़ा बना LPA अब Depression के रूप में पुर्वी मध्यप्रदेश व दक्षिण छत्तीसगढ़ पर मौजूद है। जो 14 सितंबर के बाद उत्तर भारत की तरफ रुख करना शुरू करेगा।
● गुजरात के तटीय इलाकों से दूर दक्षिण-पश्चिमी दिशा में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। जो कल से गुजरात पर भारी बारिश की गतिविधियों को बढ़ावा देगा। औऱ 15 सितंबर को गुजरात पार करके पश्चिमी मध्यप्रदेश की तरफ बढेगा।
● मॉनसून की अक्षीय रेखा जैसलमेर, उदयपुर, गुना, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ पर मौजूद D के मध्य से होते हुए दक्षिण-पुर्वी बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है।
● बंगाल की खाड़ी में 18 सितंबर से एक नए LPA के बनने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस अगले सिस्टम की यात्रा भी उत्तर भारत की तरफ हो सकती है। जिसकी अपडेट आगे दे दी जाएगी।
आज का मॉसम पूर्वानुमान:
आज जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में दोपहर बाद बिखरी हुई हल्की से मध्यम बौछारे दर्ज की जाएगी। कही- 2 तेज़ बरसात भी हो सकती है।
पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश औऱ उत्तर व पश्चिम राजस्थान में दोपहर बाद से शाम के घण्टो में बीच कही-2 हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां होने की उम्मीद है। एक-दो जगहों पर तेज़ बरसात भी हो सकती है।
उत्तर गुजरात, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान, दक्षिण-पुर्वी राजस्थान, बुंदेलखंड व उत्तर मध्यप्रदेश के इलाकों में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है। कही-2 भारी बारिश भी हो सकती है।
पूर्वांचल, पुर्वी मध्यप्रदेश, मालवा, मध्य व दक्षिण गुजरात एवं सौराष्ट्र के इलाकों में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।
13, 14 सितंबर का मौसम पूर्वानुमान:
कल व परसो के दौरान जम्मू, लद्दाख व हिमाचल प्रदेश में खास मोसमी गतिविधियां नही होगी। दोपहर बाद कही- 2 हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है। एक-दो जगह भारी बौछारे भी गिर सकती है।
उत्तराखंड में कल व परसो के दौरान हल्की से मध्यम बरसात की गतिविधियां जारी रहेगी। कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।
पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा व दिल्ली में मॉसम आंषिक बादलवाही के साथ लगभग साफ व उमस भरा गर्म बना रहेगा। दोपहर बाद गरजदार बादलो का निर्माण होने से कही-2 पर हल्की बरसात की गतिविधियों के होने की संभावना है। एक-दो जगह तेज़ बरसात भी हो सकती है।
राजस्थान के उत्तर, मध्य व पश्चिमी राजस्थान में कल से मॉसम फिर से साफ होने लगेगा।
हालांकि कल राज्य के उत्तर व मध्य इलाकों में कही-2 हल्की फुल्की बरसात की छोटी-मोटी कार्यवाही हो सकती है।
14 सितंबर को सम्पूर्ण उत्तर, मध्य व पश्चिमी राजस्थान में मॉसम साफ रहेगा। बारिश की संभावना इन इलाकों में इसके बाद नही है।
राजस्थान के दक्षिण, पुर्वी व दक्षिण-पुर्वी इलाकों में कल औऱ परसो के दौरान बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात की गतिविधियां दर्ज की जाएगी। कुछ जगह भारी बारिश भी होगी।
उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल व बुंदेलखंड के इलाकों में कल व परसो के दौरान कई जगह हल्की से मध्यम बरसात होगी। कई जगह भारी बारिश भी संभव है। वही अवध में इस दौरान बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में कल व परसो बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। इस दौरान बड़े पैमाने पर भारी बारिश की उम्मीद नहीं है। लेकिन कुछ-एक जगह भारी बारिश जरूर होगी।
कल व परसो मध्यप्रदेश के सभी संभागो यानी रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, निमाड़, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर व चंबल में लगभग सभी जगह हल्की से मध्यम बरसात होगी। कई जगहों पर भारी बारिश भी होगी। तो कुछ-एक जगह अति भारी बारिश भी देखी जाएगी।
गुजरात के सौराष्ट्र, मध्य व दक्षिण गुजरात क्षेत्र में 13, 14 व 15 को लगभग सब जगहों पर मध्यम से भारी बरसात होगी। कई जगह अति भारी बारिश भी संभव है। वही इन इलाकों के तटीय क्षेत्रो में भारी से अति बारिश व कही-2 भीषण बरसात भी संभव है।
13 से 15 के बीच उत्तर गुजरात व कच्छ में कई जगहों हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।
15 से 18 सितंबर का मॉसम पूर्वानुमान:
खाड़ी से उठे LPA का असर उत्तर भारत की तरफ खिसकना चालू होगा। जिसके कारण मध्य भारत पर बरसात घटेगी औऱ उत्तर भारत के इलाको में भारी बारिश शुरू होगी।
जम्मू कश्मीर, लद्दाख व उत्तरी हिमाचल प्रदेश के इलाकों में आगामी सिस्टम का प्रभाव नही पड़ेगा। जिसके कारण इन इलाकों में आगे भी मॉसम में ज्यादा खास बदलाव नही आएगा। सिर्फ दोपहर बाद बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात की गतिविधियां होगी।
दक्षिण हिमाचल प्रदेश औऱ उत्तराखंड में इस दौरान कई जगह हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी देखी जाएगी।
उत्तर व पुर्वी पंजाब, उत्तर व पुर्वी हरियाणा, दिल्ली में कई जगह हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है। कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है।
राजस्थान के पुर्वी व दक्षिण पुर्वी इलाको में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है।
वही राजस्थान के उत्तर, मध्य व पश्चिमी इलाकों में मॉसम साफ व गर्म ही बना रहेगा। इन इलाकों में बारिश की उम्मीद नहीं है।
उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल, अवध व बुंदेलखंड में कई जगह मध्यम से भारी बारिश होगी। कुछ जगह अति भारी बारिश भी सम्भव है।
पश्चिमी उत्तर में भी कई जगह हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बारिश दर्ज की जाएगी।
मध्यप्रदेश के मालवा व निमाड़ में 15, 16 कई जगह जमकर बारिश होगी। कुछ जगह भारी से अति भारी बारिश भी संभव है। 17 के बाद मालवा में मॉसम खुलने लगेगा।
राज्य के पुर्वी व उत्तरी इलाकों में 15, 16, 17 को लगभग सभी जगह हल्की से मध्यम बरसात होगी। कई जगह भारी बारिश भी देखी जाएगी। 18 से मॉसम पुर्वी मध्यप्रदेश में साफ होने लगेगा।
गुजरात मे 16 के बाद मॉसम खुलना शुरू हो जाएगा।
खाड़ी में 18 सितंबर से नया सिस्टम बनना शुरू हो जाएगा।जिसके कारण मध्य भारत मे भी 19 सितंबर से बरसात फिर से शुरू होने लगेगी। उत्तर भारत मे भी 20/21 सितंबर से बरसात की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
आगे की जानकारी समय पर दे दी जाएगी।