WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now
Rate this post

मौसम_अलर्ट: ताज़ा WD के कारण पंजाब में रात से बरसात जारी, अब हरियाणा के कई जिलो में भी बढ़ रही गतिविधिया:

मैदानी इलाकों में बरसाती दौर लगातार सक्रिय बना हुए हैं। ताज़ा आए WD का असर भी कल से ही मैदानी इलाकों में शुरू हो गया है।
साथ ही एक सक्रीय चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा पर बना हुआ है। जिसके कारण कल शाम से पुर्वी पंजाब, उत्तरी हरियाणा व हिमाचल में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बरसात हो रही है।

पोस्ट का ओल क्रेडिट👉 Sahil Bhatt

आज का मॉसम पूर्वानुमान:

आज शाम तक पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली, चंडीगढ़, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, संगरूर व मलेरकोटला में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात की गतिविधियां दर्ज की जाएगी। एक-दो जगह भारी बारिश भी हो सकती है।

अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, बरनाला, बठिंडा व मानसा में भी हल्की बारिश की संभावना है कहीं-कहीं तेज बौछारें भी गिर सकती है।

फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर जिले में बादलवाही के बीच कहीं-कहीं हल्की फुल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, कैथल में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

जींद, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, रेवाड़ी, गुड़गांव, रोहतक, झज्जर, दादरी, भिवानी, हिसार व फतेहाबाद जिले में बादलवाही के बीच बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां होंगी। कहीं-कहीं तेज बौछारें भी गिर सकती हैं।

सिरसा और महेंद्रगढ़ जिले में मौसम लगभग बादल वाही वाला ही बना रहेगा। कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की-फुल्की बरसात की गतिविधियां हो सकती हैं।

संपूर्ण राजस्थान में मौसम आज शाम होने लगेगा। लेकिन आज शाम तक भी पूर्वी चूरू, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ व बांसवाड़ा जिले में बादलवाही के बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश गतिविधियां होने की संभावना है।

श्रीगंगानगर, हनुमानग,ढ़ बीकानेर, पश्चिमी चूरू, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, पाली व अजमेर जिले में आंशिक बादलवाही के साथ मौसम लगभग साफ रहेगा। कही बरसात की उम्मीद नहीं है।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़ व आगरा संभाग के जिलों में मौसम बादलवाही वाला ही बना रहेगा, इस दौरान हल्की बारिश की गतिविधियां कई जगह जारी रहेगी। कुछ जगह तेज बारिश भी हो सकती है।

देवीपाटन कानपुर, लखनऊ, झांसी व चित्रकूट संभाग के जिलों में बिखरी हुई हल्की से मध्यम वर्षा की गतिविधियां आज भी जारी रहेंगी। कुछ एक जगह भारी बारिश भी हो सकती है।

अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, वाराणसी व मिर्जापुर संभाग के जिले में कई जगह हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।

आज शाम बाद से मैदानी इलाकों में अधिकतर जगहों पर मॉसम खुलने लगेगा।
कल पंजाब,हरियाणा, दिल्ली, सम्पूर्ण राजस्थान व मालवा में मॉसम साफ हो जाएगा।

पोस्ट का ओल क्रेडिट👉 Sahil Bhatt

Weather of bhart👈 click here

नरमा का भाव👈क्लिक करें

सरसो का भाव👈क्लिक करें

©WOB

सोना चांदी का भाव यहां क्लिक करें

By vijaypal chahar

विजयपाल चाहर

error: Content is protected !!