कल राजस्थान में होगी झमाझम बारिश व ओलावृष्टि, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व यूपी में भी गरज़ के साथ बारिश संभव:

मॉसम_अपडेट: कल राजस्थान में होगी झमाझम बारिश व ओलावृष्टि, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व यूपी में भी गरज़ के साथ बारिश संभव:

पोस्ट ऑल क्रेडिट 👉 sahil bhatt

एक ताजा सक्रिय WD उत्तर भारत के करीब आ पहुँचा है। जो इस समय उत्तर पाकिस्तान व साथ लगते लद्दाख के इलाको पर बना हुआ है। जो कल तक लद्दाख व कश्मीर पर आ जाएगा।

आज देर रात व अलसुबह के वक्त राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में WD से प्रेरित परिसंचरण क्षेत्र सक्रिय होना शुरू होगा। जिसके कारण आज देर रात व कल सुबह के बीच राजस्थान के मध्य इलाकों पर बादल बनना शुरू होगे। जो दिन चढ़ने के साथ पंजाब, हरियाणा की तरफ बढ़ेगे।

कल का मॉसम पूर्वानुमान:

पहाड़ी राज्य:
कल जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तरी हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बरसात होगी, साथ ही ऊपरी पहाड़ी इलाकों में मध्यम से भारी हिमपात होगा।

दक्षिणी हिमाचल प्रदेश व पश्चिमी उत्तराखंड में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी, ऊंचे पहाड़ों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी देखी जाएगी।

पूर्वी उत्तराखंड में कल बरसात की संभावना नहीं है, हालांकि आंषिक बादलवाही वाला मॉसम बना रहेगा, कल देर शाम बाद से मौसम बदलेगा और बारिश/बर्फबारी शुरू हो जाएगी।

पंजाब:
राज्य के पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, अमृतसर, जालंधर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर साहिब व भठिंडा में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात गरज चमक के साथ देखी जाएगी। कुछ जगह भारी बौछारो के साथ ओलावृष्टि भी संभव है।

नवांशहर, लुधियाना, रूपनगर, मोहाली, चंडीगढ़, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, मलेरकोटला, मानसा व बरनाला जिले में बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां देखी जाएगी। कुछ एक जगह तेज बौछारो के साथ हल्की ओलावृष्टि भी हो सकती है।

हरियाणा & दिल्ली:
राज्य के सिरसा, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, मेवात, पलवल व गुड़गांव में गरज चमक के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ-एक जगह तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी संभव है।

फतेहाबाद, हिसार, रोहतक, दिल्ली, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला में बादलवाही के बीच कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश होगी। कुछ-एक जगह तेज बौछारें व साथ में हल्की ओलावृष्टि भी हो सकती है।

राजस्थान:
राज्य के राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, बूंदी, टोंक, जयपुर व दौसा जिले में कई जगहो पर हल्की से मध्यम बरसात तेज़ गरजदार बादलों के साथ होगी। कुछ जगह भारी बारिश के साथ तगड़ी ओलावृष्टि भी देखी जाएगी।

श्रीगंगानगर, उत्तर व पुर्वी बीकानेर, दक्षिण-पुर्वी नागौर, पुर्वी जोधपुर, पाली, सिरोही, डूंगरपुर और अलवर जिले में गरज चमक के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी, कुछ जगह तेज़ बारिश के साथ ओलावृष्टि भी संभव है।

हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, उत्तर पूर्वी नागौर, पश्चिमी बीकानेर, उत्तर जोधपुर, उत्तर जैसलमेर, पूर्वी बाड़मेर, जालौर, बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली, और भरतपुर जिले में बादलवाही के बीच कही-2 गरज़ के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश होगी। कुछ-एक जगह तेज़ बौछारों के साथ हल्की ओलावृष्टि भी हो सकती है।

पश्चिमी जैसलमेर, पश्चिमी बाड़मेर व धौलपुर जिले में बरसात की उम्मीद ज्यादा नहीं है। इन इलाको में मौसम आंषिक बादलवाही वाला ही रहेगा, जिसके बीच मे छिटपुट जगह फुहारे गिर सकती है।

उत्तरप्रदेश:
राज्य के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, मेरठ, बिजनोर, अमरोहा जिले में दोपहर बाद से बादलवाही के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां शुरू होगी।

मुरादाबाद, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा जिले में बादलवाही के बीच बूंदाबांदी होने की उम्मीद है।

शेष बचे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मॉसम आंशिक बादलवाही वाला रहेगा। बाकी जगहो पर बरसात की उम्मीद नहीं है।

बुंदेलखंड, अवध व पूर्वांचल में मॉसम बिल्कुल साफ ही रहेगा। सुबह के बीच पूर्वांचल में कोहरा छाने की उम्मीद है।

मध्यप्रदेश:
राज्य के नीमच जिले में कई जगह हल्की से मध्यम बरसात के साथ ओलावृष्टि की गतिविधियां देखी जाएगी।

मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, धार, राजगढ़, आगरमालवा, गुना, श्योपुर जिले में बादलवाही के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां होगी।

देवास, इंदौर, शाजापुर, भोपाल, विदिशा, अशोकनगर व शिवपुरी में बादलवाही छाने की उम्मीद है, जिसके बीच कही-2 बूंदाबांदी हो सकती है।

शेष मध्यप्रदेश के जिलो में कल बरसात की उम्मीद नहीं है। मॉसम आंषिक बादलवाही के साथ हल्का गर्म रहेगा।

गुजरात:
राज्य के बनासकांठा, साबरकांठा, पाटण, महेसाणा जिले में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी संभव है।

मोरबी, सुरेंद्रनगर, गांधीनगर, महिसागर, अरवल्ली, दाहोद, खेड़ा, आणंद, अहमदाबाद, वडोदरा, पंचमहल व छोटा उदयपुर जिले में बादलवाही और कही-2 गरज़ के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश होगी।

पुर्वी कच्छ, जामनगर, जूनागढ़, राजकोट, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, बोटाद, भरूच, सूरत, नर्मदा, तापी, नवसारी, वलसाड, डांग में मॉसम लगभग बादलवाही वाला रहेगा। जिसके बीच एक-दो जगह हल्की फुल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

कल बादलों के बनने के साथ ही घण्टो के हिसाब से भी बारिश की जानकारी देने की कोशिश करेंगे।

©WOB

Leave a Comment

मंडी भाव जानकारी 14 दिसंबर 2023 आज का ताजा नरमा और कपास का भाव पंजाब में आज के ताजा Diesel के भाव पंजाब में 14 Dec. 2023 के ताजा पेट्रोल के मूल्य आज का ताजा मंडी भाव जानकारी ग्वार,मूंग,मोठ, नरमा, कपास आदि फसलों का ताजा मंडी भाव जानकारी