WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now
Rate this post

मॉसम_अपडेट: कल अवध, पुर्वी उत्तराखंड औऱ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होगी भारी बारिश, हरियाणा, दिल्ली में भी हल्की बारिश संभव:

उत्तरप्रदेश पर मोजूद LPA की सक्रियता में हल्की कमी आई है। जिसके कारण अगले 24 घण्टो में भारी बारिश की गतिविधियां सिर्फ सीमित दायरे में होंगी।

बीते 24 घण्टो में भारी बारिश ने पूर्वांचल को तर-बतर कर दिया गया है। बस्ती, गोंडा, गोरखपुर, श्रावस्ती, अयोध्या व बहराइच में कई जगह मूसलाधार बारिश हुई। अनुमान के अनुसार कुछ जगह भारी से अति भारी बारिश भी देखी गई।

कल का मौसम पूर्वानुमान:

कल जम्मू कश्मीर, लद्दाख में मॉसम लगभग साफ ही रहेगा। दोपहर बाद कही-2 हल्की बारिश होने की संभावना है।


हिमाचल के लाहौल, चम्बा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी व कुल्लू में मॉसम मुख्यत साफ ही रहेगा। दोपहर बाद कही 2 हल्की बारिश होंगी। छिटपुट जगह तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।

किन्नौर, शिमला, सिरमौर व सोलन में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह तेज़ बरसात भी सम्भव है।


उत्तराखंड के उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमौली में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बरसात भी सम्भव है।

पिथौरागढ़, बाघेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत में दोपहर बाद से बरसात में इज़ाफ़ा होगा। शाम से अधिकतर जगह हल्की से मध्यम बरसात होगी। कई जगह भारी बारिश भी संभव है।
कुछ जगह अति भारी बारिश व कही-2 भारी से अति भारी बारिश भी देखी जाएगी।
पुर्वी उत्तराखंड के इलाको में बादल फटने, भूस्खलन व बाढ़ की गतिविधियां भी देखी जाएगी। जिसके कारण रामगंगा, कालीगंगा, कोसी, गोला, शारदा आदि बड़ी नदियों में बम्पर उफान आएगा।


उत्तरप्रदेश के रामपुर,बरेली, पीलीभीत,लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, फरुखाबाद में अधिकतर जगहों पर मध्यम से भारी बारिश होगी। कुछ जगह अति भारी बारिश भी संभव है।

रामपुर, बरेली व पीलीभीत के तराई क्षेत्र में भारी से अति भारी बारिश भी सम्भव है।

कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, गोंडा, गोरखपुर, अयोध्या, संतकबीरनगर, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, कन्नौज, मैनिपुरी, इटावा, फ़िरोज़ाबाद, एटा, कासगंज, बंदायू, मुरादाबाद में कई जगह हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है। एक-दो जगह अति भारी भी देखी जाएगी।

बलिया, मऊ, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, भदौही, सोनभद्र, वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, कोशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर, हमीरपुर, जालोंन, औरैया, आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, संभल, अमरोहा व बिजनौर में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह तेज़ बरसात की गतिविधियां भी देखी जाएगी।

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर व गौतमबुद्ध नगर में दोपहर बाद बिखरे तौर पर हल्की बरसात होगी। कही-2 ही तेज़ बरसात भी हो सकती है।


हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, अम्बाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, रेवाड़ी, गुड़गांव, झज्जर, रोहतक, जींद, भिवानी, दादरी व महेंद्रगढ़ जिले में दोपहर बाद हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है।
यमुना नदी के आसपास वाले इलाको में कही-2 तेज़ बरसात के छोटे दौर भी आ सकते हैं।

हिसार, फतेहाबाद व सिरसा में मॉसम आंशिक साफ व हल्की बादलवाही वाला रहेगा। दोपहर बाद छिटपुट जगह हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।


पंजाब के होशियारपुर, पुर्वी लुधियाना, मलेरकोटला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली व चंडीगढ़ में दोपहर बाद हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियों के होने की उम्मीद है।

मानसा, भटिंडा, बरनाला व पश्चिमी लुधियाना में दोपहर बाद एक-दो जगह बूंदाबांदी हो सकती है।

शेष पंजाब के इलाको में बरसात की उम्मीद नहीं है। मॉसम लगभग साफ ही रहेगा।


राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पश्चिमी चूरू, बीकानेर, नागोर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, पाली, सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर में मॉसम साफ ही रहेगा। बारिश की कही कोई उम्मीद नहीं है।

हनुमानगढ़ (भादरा), पुर्वी चूरू, झुंझुनूं, अलवर, सीकर, नागौर (नावा, परबतसर), जयपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ में कही-2 हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। मगर कही भी तेज बरसात की उम्मीद नहीं है।

भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करोली, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ व बांसवाड़ा जिले में बादलवाही के बीच बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बरसात की गतिविधियां भी देखी जाएगी।


मध्यप्रदेश के भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगरमालवा, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, खरगोन, खंडवा, इंदौर, देवास, बुरहानपुर, बैतूल, हरदा, सीहोर, पन्ना व रीवा जिले में कई जगह हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बारिश व कही-2 अति भारी बारिश भी संभव है।

मंदसौर, नीमच, विदिशा, रायसेन, भोपाल, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, सतना, कटनी, उमरिया, दमोह, सागर, टीकमगढ़, छत्तरपुर, निवारी में बादलवाही के बीच बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात दर्ज की जाएगी। कुछ-एक जगह भारी बरसात भी हो सकती है।


हरियाणा में 8, 9, 10, 11 को बरसात की गतिविधियों में हल्की बढ़ोतरी संभव है।

उत्तर भारत मे मॉसम साफ 12 अक्टूबर से साफ होना शुरू होगा। उससे पहले बरसाती दौर लगातार प्रभावी रहेगा।

सोना चांदी का भाव यहां क्लिक करें

By vijaypal chahar

विजयपाल चाहर

error: Content is protected !!