WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

प्याज के दाम ने किसान को रुलाया 512 किलो प्याज बेचा मिले 2 रुपए

5/5 - (1 vote)

प्याज के दाम ने किसान को रुलाया 512 किलो प्याज बेचा मिले 2 रुपए जिस प्याज का दाम सुनकर कभी आम आदमी की आंखों में आंसू आ रहे थे और किसानों के चेहरे खिल उठे थे वहीं प्याज आज किसान को रुला रहा है जी हा इस फसल की कामी कहे या बंपर फसल की मार

जो एक किसान को उसकी मेहनत का फल उसे नहीं मिला एक किसान ने 512 किलो प्याज बेचा उसे बदले में मिले मेहज 2 रुपए ये कोई कहानी नहीं वास्तव में एक घटना है ये आप बीती है 58 वर्षीय किसान महाराष्ट्र, सोलापुर के बोरगांव बारशी गांव के किसान राजेंद्र तुकाराम चव्हाण ने 17 फरवरी को 512 किलो प्याज मंडी में बेचा। गाड़ी भाड़ा, तुलाई और मजदूरी का पैसा काटने के बाद उन्हें मात्र 2 रुपए मिले, हां मात्र 2 रुपए। जिसे वो 15 दिन बाद इन केस करवा सकते हैं चेक पर तारीख भी 8 मार्च 2023 लिखी है।

रिपोर्ट के मुताबिक प्याज बंपर पैदावार की वजह से इस बार भाव बहुत गिर चुके हैं बीते साल जहा 20 रुपए किलो तक का भाव मिलता था वो इस बार 2 रुपए किलो भी नहीं छू पाया जिसके कारण उन्हें 2 रुपए का चेक दिया गया

लेकिन सवाल ये है कि आखिर 2 रुपए का चेक देने का क्या कारण बनता है ट्रेंडर से जब इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब पूरी प्रक्रिया कंप्यूटर राइज हो गई है इसके तहत चेक देना अनिवार्य है ट्रेडर ने बताया कि इस बार तो तुकाराम प्याज लेकर आया था उसकी गुणवत्ता निम्न थी जब वो उच्च गुणवत्ता वाला प्याज लाया था उसका भाव 18 रुपए किलो बिका था जब वो दूसरी बार लाया तब 14 रुपए किलो मिला अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जानकारों की माने तो हाई क्वालिटी केवल 25 फीसदी फसल में मिलती हैं केवल 30 फीसदी फसल मीडियम क्वालिटी वाली होती है बाकी फसल लो क्वालिटी की होती है रिपोर्ट की मानें तो इस साल महाराष्ट्र और कई राज्यो में अच्छी पैदावार हुई जिस कारण किसान को फसल का अच्छा दा म नहीं मिल रहा है उनकी लागत तक निकल रही

टैंक और पाइप लाइन सब्सिडी योजना 👉 क्लिक करें

सोना चांदी का भाव यहां क्लिक करें
error: Content is protected !!