सरसो,ग्वार,नरमा कपास सप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट

सरसो सप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट
सरसो तेजी मंदी रिपोर्ट :- नमस्कार दोस्तों अगर पिछले सप्ताह की सरसो तेजी मंदी रिपोर्ट के बारे में बात करे अलवर सलोनी,कोटा सलोनी प्लांट के भाव 6875 पर बोले जा रहे थे और वही शनिवार को सरसो सलोनी प्लांट के 6925 रुपए देखे गए 50 रुपए तेजी देखने को मिली सलोनी प्लांट भाव में

जयपुर सरसो 42 % कंडीशन 6425 रुपए तक भाव बोले गए शनिवार की बात करे 6450 रुपए तक सरसो के भाव बोले गए 25 रुपए तेजी देखने को मिली

दिल्ली सोमवार को 6150 रुपए तक भाव बोले गए वहीं शनिवार को को दिल्ली सरसो 6250 रुपए तक बोले गए यानि 100 रुपए तेजी देखने को मिली

लोकल मंडियों में शनिवार 50 से 100 रुपए तेजी दर्ज की गई थी ओर कही मंदी भी देखने को मिली
पिछले सप्ताह सरसो भाव में जायदा तेजी मंदी दर्ज नहीं भाव स्थिर ही दर्ज किए कभी 50 रुपए मंदी देखने को मिली कभी 50 रुपए तेजी

ग्वार गम सप्ताहिक रिपोर्ट :-
ग्वार गम वायदा बाजार भाव 9515 कारोबार कर रहा था वहीं शुक्रवार को वायदा बाजार भाव ग्वार गम 10000+ रुपए पर कारोबार कर रहा था ग्वार गम में 500+ तेजी देखी गई

ग्वार सीड :- पिछले सोमवार को ग्वार सीड 4900 रुपए पर वायदा बाजार भाव कारोबार कर रहा था वहीं शुक्रवार को ग्वार सीड वायदा 5200+ पर कारोबार कर रहा था ग्वार सीड में पिछले सप्ताह 300+ तेजी दर्ज की गई

हरियाणा और राजस्थान की मंडियों में 300 से 400 रुपए तक ग्वार भाव में तेजी दर्ज की गई

जोधपूर रेड्डी गम 10250/=
【 बन्द से 200 तेज की रंगत 】
अक्तूबर गम 10250 +200
अक्तूबर गुवार की रंगत 5250+75

नरमा कपास सप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट

कॉटन भाव :- Mcx भाव रुई में बीते सोमवार को 36990 रुपए पर कारोबार कर रहा था वहीं शुक्रवार को 34400 पर कारोबार कर रहा था रुई भाव में 2500 से 2600 रुपए गिरावट देखने को मिली

नरमा कपास :- सोमवार को मोर मंडी में कॉटन के भाव 10300 रुपए तक बोले गए वहीं शनिवार को इसके भाव 9325 रुपए तक बोले गए
मंगलवार को हरियाणा मंडियों में बोले गए भाव :-
आदमपुर मंडी में कॉटन भाव 10180 रुपए तक बोले गए वहीं शनिवार को ये भाव 9455 रुपए तक सीमित रह गए

सिरसा मंडी कॊटन भाव 10290 रुपए तक बोले गए वहीं शनिवार को 9600 रुपए तक ही सीमित रह गए

पंजाब मंडी सोमवार को अबोहर मंडी में 10000/10140 रुपए बोले गए थे वहीं शनिवार को 9200 से 9385 रुपए तक ही सीमित रह गए

नरमा भाव में पिछले सप्ताह 500 से 800 रुपए तक मंदी दर्ज की गई

शनिवार के भाव 👈 क्लिक करें

मंडी का नामनीचे क्लिक करे भाव देखे👇
आदमपुर मंडी भाव 👉यहां क्लिक करें
सिरसा मंडी भाव यहां क्लिक करें
ऐलनाबाद मंडी भाव यहां क्लिक करें
सिवानी मण्डी भाव यहां क्लिक करें
नोहर मंडी भाव यहां क्लिक करें
सादुल शहर मंडी भाव यहां क्लिक करें
रायसिंनगर मंडी भाव यहां क्लिक करें
रावतसर मंडी भाव यहां क्लिक करें
घड़साना मंडी भाव यहां क्लिक करें
अनूपगढ़ मंडी भाव यहां क्लिक करें
सूरतगढ़ मंडी भाव यहां क्लिक करे
नोखा मंडी भाव यहां क्लिक करें
मेड़ता मंडी भाव यहां क्लिक करें
रावला मंडी भाव यहां क्लिक करें
देवली टोंक मंडी भाव यहां क्लिक करें
संगरिया मंडी भाव यहां क्लिक करें
श्री गंगानगर मंडी यहां क्लिक करें
सादुल शहर मंडी भाव यहां क्लिक करें
गोलू वाला मंडी भाव यहां क्लिक करें

Leave a Comment

मंडी भाव जानकारी 14 दिसंबर 2023 आज का ताजा नरमा और कपास का भाव पंजाब में आज के ताजा Diesel के भाव पंजाब में 14 Dec. 2023 के ताजा पेट्रोल के मूल्य आज का ताजा मंडी भाव जानकारी ग्वार,मूंग,मोठ, नरमा, कपास आदि फसलों का ताजा मंडी भाव जानकारी