मौसम_अपडेट: कल से उत्तर भारत मे शुरू होगी बारिश की गतिविधियां, पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के सीमित क्षेत्रों में बारिश संभव:
पोस्ट ऑल क्रेडिट 👉 sahil bhatt

लंबे समय से चले आ रहे सूखे मौसम के बाद एक मध्यम श्रेणी का प०वी० उत्तर भारत की तरफ आया है। जो कल से 3 मार्च तक पहाड़ी व मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियों को अंजाम देगा।
कल का मौसम पूर्वानुमान:
कल कश्मीर, लद्दाख व उत्तरी हिमाचल प्रदेश में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात/बर्फबारी होगी।
जम्मू, दक्षिण हिमाचल प्रदेश व उत्तरी उत्तराखंड में बादलवाही के बीच कही-2 गरज़ के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर, भटिंडा, बरनाला, मोगा, जालंधर, लुधियाना, मलेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब व पटियाला जिले में कल बिखरी हुई हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। बरसात की शुरुआत अलसुबह के समय पश्चिमी पंजाब से होती हुई पूर्वी हिस्सो की तरफ बढ़ेगी। इन जिलो में दोपहर बाद से नए सिरे से बरसाती बादल बनेंगे। जिनसे गरज़-चमक औऱ हवाओँ के साथ बरसात की गतिविधियां देखी जाएगी।
वही पठानकोट, गुरुदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, नवांशहर, रूपनगर, मोहली, चंडीगढ़, संगरूर, मानसा जिले में कल बादलवाही के बीच बूंदाबांदी या हल्की बारिश की उम्मीद है।
हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला, पंचकूला व यमुनानगर में बादलवाही के बीच कही-2 ही बूंदाबांदी होने की संभावना है।
दिल्ली सहित हरियाणा के बाकी जिलो में मौसम आंषिक बादलवाही वाला बना रहेगा, बरसात की संभावना नहीं है।
राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, अलवर जिले में दोपहर बाद के घण्टो में कही-2 बूंदाबांदी की संभावना है। राजस्थान के बाकी जिलो में मॉसम लगभग साफ व आंषिक बादलवाही वाला रहेगा, बाकी जगह बरसात की उम्मीद नहीं है।
सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश में मौसम आंषिक बादलवाही के बीच लगभग साफ औऱ हल्का गर्म ही रहेगा। राज्य के सिर्फ सहारनपुर, शामली में कही-2 बूंदाबांदी होने की उम्मीद है।
1 मार्च से 3 मार्च के बीच पंजाब, उत्तर हरियाणा, दक्षिण व पश्चिमी हरियाणा, दिल्ली औऱ उत्तर व उत्तर-पुर्वी राजस्थान में भी गरज़-चमक औऱ हवाओँ के साथ बरसात की गतिविधियां देखी जाएगी।
4 मार्च से 8 मार्च के बीच दक्षिण-पुर्वी राजस्थान, बुंदेलखंड, मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलो, पुर्वी गुजरात, उत्तर महाराष्ट्र, विदर्भ, उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ औऱ झारखंड में गरजदार बादलों के साथ कही हल्की कही तेज़ बरसात होगी।
पश्चिमी गुजरात व सौराष्ट्र, पश्चिमी राजस्थान, उत्तरप्रदेश का बड़ा हिस्सा औऱ बिहार इन दोनों बरसाती दौर से बाहर रहेंगे।
बाकी की अपडेट समयानुसार दे दी जाएगी।
©WOB