WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now
hui

राजस्थान में रबी फसल बिजाई अनुमान

Rate this post

04 नवंबर 2022

राजस्थान में रबी फसल बिजाई अनुमान
▪️सितंबर अक्टूबर में हुई ज्यादा बारिश से राजस्थान में रबी फसलोंं की बुआई पिछले साल की तुलना में आगे चल रही है। रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों के साथ ही चना की बुआई में बढ़ोतरी हुई है।
▪️भारतीय मौसम विभाग, आईएमडी के अनुसार राज्य में पहली अक्टूबर से 3 नवंबर में सामान्य से 171 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।
सरसों
▪️राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार दो नवंबर तक राज्य में सरसों की बुआई बढ़कर 29.60 लाख हेक्टयेर मेें हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 22.99 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है।
▪️चालू रबी में राज्य में सरसों की बुआई का लक्ष्य 38.30 लाख हेक्टेयर का तय किया हुआ है। तिलहनी फसलों की कुल बुआई चालू रबी सीजन में राज्य में 30.20 लाख हेक्टेयर में हो चुकी हैं।

धान का भाव👉 यहां क्लिक करें

चना
▪️रबी में चना की बुआई बढ़कर अभी तक 10.86 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 8.42 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है।
▪️राज्य में चना की बुआई का लक्ष्य चालू रबी में 22 लाख हेक्टेयर का तय किया है। चालू रबी में दलहन की बुआई बढ़कर 10.95 लाख हेक्टयेर में हो चुकी है।

सरसो का भाव👉 यहां क्लिक करें

गेहूं
▪️गेहूं की बुआई रबी में दो नवंबर तक राज्य में 3.21 लाख हेक्टयेर में और जौ की 93 हजार हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले रबी सीजन की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 97 हजार और 35 हजार हेक्टयेर में ही हो पाई थी।

नरमा का भाव👉 यहां क्लिक करें

राज्य में रबी फसलों की कुल बआई चालू सीजन में बढ़कर 47.83 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 34.93 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। राज्य के कृषि निदेशालय ने चालू रबी में फसलों की कुल बुआई का लक्ष्य 115.31 लाख हेक्टेयर का तय किया हुआ है।

ग्वार,मुंग,मोठ,गेहूं,इसबगोल आदि भाव👉 यहां क्लिक करें

दिल्ली का भाव👉 यहां क्लिक करें

आगे वाली पोस्ट देखे
नमस्कार दोस्तों आज वार गुरुवार तारीख 3/11/22 देखे आज के ताजा सरसो के भाव विभिन्न मंडियों…
error: Content is protected !!