WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now
Rate this post

नई दिल्ली. देश के करोड़ों किसानों का प्रधानमंत्री
किसान सम्मान निधि योजना का इंतजार (Pradhan Mantri
Kisan Samman Nidhi Yojana) की 12वीं
किस्त के आने का इंतज़ार हर रोज बढ़ता जा रहा
हैं. 1 सितंबर से ही मीडिया रिपोर्ट में हर रोज
तारीख बदल-बदल कर किस्त जारी होने के दावे
किये जा रहे है हालांकि अभी तक पीएम किसान
योजना की 2000 रुपये की 12 वीं क़िस्त अभी तक
जारी नहीं की गई है विभिन्न किसान जानना चाहते
की आखिर पीएम किसान योजना की 12 किस्त
किस तारीख को जारी होगी

जल्द जारी होगी किसानों
की 12वीं किस्त
सूत्रों के हवाले से मिली ल अपडेट के मुताबिक़
पीएम किसान की बाहरवीं किस्त की राशि सितंबर
की बजाय अब अक्टूबर महीने में जारी होगी.
हालांकि पीएम किसान की नई किस्त (12th
Instalment) को लेकर अभी तक कोई
आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. जैसे ही कोई
नई अपडेट आएगी उसकी सुचना आपको दे दी जायेगी.
PM Kisan Yojana के तहत केंद्र सरकार देश के विभिन्न
किसानों के बैंक अकाउंट में 6 हजार रुपये सालाना बैंक
खाते में पैसे डालती है.
2.हर 4 महीने में किसानों के खाते
में 2,000 रुपये की रकम डाली जाती हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना के
तहत किसानों के खाते में 11वीं किस्त 2000 रुपये
31 मई 2022 को एकाउंट में डाल दी गई थी. जल्द ही 12वीं
किस्त भी आने वाली है.

हालांकि पिछ्ले साल 9 अगस्त को जारी हो गई थी 19 सितम्बर निकल चुका है अभी तक 12 वीं किस्त का अता पता नहीं है दरसअल इस साल सरकार ने फर्जी गड़बड़ी के कारण e kyc जरूरी कर दिया था जिस के बाद कई किस्त लेने वाले धारक फर्जी पाए गए और सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए उनका नाम काट दिया

आइए जानते हैं कि आप घर बैठे कैसे अपना नाम चेक कर सकते हैं.

सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ खोलें.
1.होम पेज पर मेन्यू बार दिखेगा जहां ‘फार्मर कार्नर’ पर आप क्लिक करेंगे.
2.अब Beneficiary List पर क्लिक करें.
3.अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुल जाएगा.
4.अब आप स्टेट में ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अपने राज्य को सिलेक्ट करें.
5.दूसरे टैब में जिला, तीसरे में तहसील या उप जिला, चौथे में ब्लॉक और पांचवें में अपने गांव का नाम चुनें.
6.अब जैसे ही आप Get Report पर क्लिक करेंगे आपके पूरे गांव की लिस्ट आपके सामने होगी.

मंडी का नामनीचे क्लिक करे भाव देखे👇
आदमपुर मंडी भाव 👉यहां क्लिक करें
सिरसा मंडी भाव यहां क्लिक करें
ऐलनाबाद मंडी भाव यहां क्लिक करें
सिवानी मण्डी भाव यहां क्लिक करें
नोहर मंडी भाव यहां क्लिक करें
सादुल शहर मंडी भाव यहां क्लिक करें
रायसिंनगर मंडी भाव यहां क्लिक करें
रावतसर मंडी भाव यहां क्लिक करें
घड़साना मंडी भाव यहां क्लिक करें
अनूपगढ़ मंडी भाव यहां क्लिक करें
सूरतगढ़ मंडी भाव यहां क्लिक करे
नोखा मंडी भाव यहां क्लिक करें
मेड़ता मंडी भाव यहां क्लिक करें
रावला मंडी भाव यहां क्लिक करें
देवली टोंक मंडी भाव यहां क्लिक करें
संगरिया मंडी भाव यहां क्लिक करें
श्री गंगानगर मंडी यहां क्लिक करें
सादुल शहर मंडी भाव यहां क्लिक करें
गोलू वाला मंडी भाव यहां क्लिक करें
सोना चांदी का भाव यहां क्लिक करें

By vijaypal chahar

विजयपाल चाहर

error: Content is protected !!