WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now
4.9/5 - (106 votes)

PM KISAN YOJANA :–केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार ये दोनों ही सरकार अपने अपने लेवल पर तरह तरह की योजनाएं चलाती है समय समय पर लाभकारी तथा कल्याण कारी योजना के जरिए गांव से शहर तक जरूरतमंद गरीब वर्गो तक लाभ पहुंच सके जैसे की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए सरकार द्वारा किसान भाइयों के लिए ला पंचायत आ रहा है इस योजना के अंतर्गत 1 साल में दो दो हजार 3 किस्तों में दिए जा रहे हैं यानी किसान भाइयों को कुल 1 साल में ₹6000 की राशि दी जा रही है इस बार 14 वी किस्त आनी है अगर आप यह चेक करना चाहते हैं कि किस्त के पैसे मिलेंगे या फिर नहीं मिलेंगे आपको अपना मैसेज चेक करना होगा जिससे आप यह जान सकते हैं आपको किस्त मिलेगी या नहीं मिलेगी

कैसे चेक कर सकते हैं
अभी तक 13 वी किस्त जारी हो चुकी है अब बारी है 14 वी किस्त की स्टेटस में दिए हुए मैसेज से जान सकते हैं सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल पर जाना होगा http://pmkisan.gov.in इसके बाद आपको एक बेनिफिशियरी स्टेटस वाला ऑप्शन पर चले जाना है

फिर आपको अपना योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर अपने मोबाइल का 10 अंकों का नंबर दर्ज करना है

फिर आपको दिखेगा स्क्रीन पर कैप्चा कोड नजर आएगा कैप्चा कोड को भरें और सबमिट कर दें इसके बाद आपके सामने आपका सटेटस आ जाएगा

यहां आपको स्टेटस के सामने ईकेवाईसी पात्रता और लैंड सीडिंग के आगे लिखे हुए मैसेज को देखना है अगर इन तीनों के आगे yes लिखा हुआ है तो आपको किस्त का लाभ मिल सकता है अगर इनके आगे नो लिखा है तो आप 14वी किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं

सरसों का भाव 👉 क्लिक करें

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी 👉 क्लिक करें

नरमा कपास भाव 👉 क्लिक करें

8 केरोड 10 लाख का भात 👉 क्लिक करें

सोना चांदी का भाव यहां क्लिक करें

By vijaypal chahar

विजयपाल चाहर

error: Content is protected !!