WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now
Rate this post

अगर फसलों की एक ऐसी नई वैरायटी बना दी जाए जिससे पानी की जरूरत ही ना पड़े वह भी ऐसी फसल जो बिना पानी के रह ही नहीं सकती

कुछ फसलों को छोड़ दें बिना पानी के कोई फसल नहीं रह सकती है इस साल बड़े पैमाने पर सूखे के कारण खरीफ फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाया पानी के लिए किसान आसमान की तरह ताकते रह गए बिजली ना आने के कारण सिंचाई और संकट खड़ा हो गया अगर फसलों की ऐसी कोई नहीं वैरायटी विकसित कर दी जाए जिसे पानी की आवश्यकता ही ना हो वह भी ऐसी फसल जो बिना पानी के रह नहीं सकती तो फिर कैसा रहेगा विज्ञानिक ने 4 साल तक रिसर्च के बाद एक ऐसी नई गेहूं की वैरायटी डेवलप किया है आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से

दो प्रजातियों को मिलाकर बनाई गई k 16 16 कानपुर में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (csav) इसी यूनिवर्सिटी के विज्ञानिक पिछले 4 साल से गेहूं की नई प्रजाति के ट्रायल में लगे हुए हैं देशभर में इस प्रजाति के ट्रायल के गए ट्रायल में साइंटिस्ट को नई वरायटी डिवेलप करने में बड़ी सफलता हाथ लगी बताया जा रहा है k 16 16 वैरायटी दो प्रजातियों को मिला कर बनाया गया hd 2711,k711

क्या पानी की जरूरत नहीं
साइंटिस्ट का कहना है कि इस प्रजाति में सिंचाई की जरूरत नहीं है यह बिना सच्चाई के 30 से 35 प्रति क्विंटल हेक्टेयर में पैदावार दे सकती हैं अगर इसमें पानी लगा दिया जाए तब यह 50 से 55 क्विंटल तक पैदावार दे सकती है इस फसल को सिर्फ खेतो में एक पानी लगाकर ब्बॉया जा सकता है अगर कहीं पर पानी की kmi है वहा पर भी अच्छी पैदावार मिलेगी अब गेहूं की खेती करने वाले किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है

इस वैरायटी की खासियत
इस वैरायटी की यही खासियत नहीं है कि बिना पानी के पैदावार ली जा सकती है और भी इसमें कई खूबियां है या खुद में रोग रोधक है इसका दाना बड़ा और लंबा है गेहूं की अन्य वैरायटी 125 से 130 दिन में बककर तेयार होती है जबकि यह वैरायटी 120 से 125 दिन में पक कर तैयार हो जाएगी

इसका बीज अगली साल मार्केट में आएगा इस वैरायटी को लेकर साइंटिस्ट का कहना है वैरायटी की रिसर्च स्कॉलर करें सभी एक्साइटेड थे जब इस किस्म के रिजल्ट देखकर बहुत खुश हुए गेहूं कि नई वैरायटी को मार्केट में उपलब्ध उपलब्ध कराने के लिए शुरू कर दिया है इसे सेंट्रल गवर्नमेंट के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय पास भेज दिया गया है

धान का भाव👈क्लिक करें

नरमा का भाव👈क्लिक करें

सरसो का भाव👈क्लिक करें

ग्वार,मुंग,मोठ, मूंगफली, जीरा, इसबगोल👈क्लिक करें

सोना चांदी का भाव यहां क्लिक करें

By vijaypal chahar

विजयपाल चाहर

error: Content is protected !!