सरकार ने नैनो डीएपी व्यावसायिक प्रयोग को दी मंजूरी Nano Dap Fertilizer

Nano Dap Fertilizer: सरकार ने नैनो डीएपी व्यावसायिक प्रयोग को दी मंजूरी नैनो डीएपी की एक बोतल की कीमत होगी 600 रूपया इसका मार्केट में आएगी और जाने कब से मिलेगा लाभ

IFFCO Nano Dap Fertilizer: खेतों में आए दिन फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए अंधाधुंध उर्वरकों प्रयोग करते है किसान भाई जिस से जमीन की गुणवत्ता कमजोर हो रही है। खेतों में हो रहे अंधाधुंध उर्वरकों के इस्तेमाल को कम करने के लिए नैनो फर्टिलाइजर्स बना रहा है आपको बता दें कि कुछ साल पहले ही सरकार ने नैनो यूरिया को मंजूरी दी थी । इफको नैनो डीएपी फर्टिलाइजर को भी शुक्रवार को कमर्शियल रिलीज के लिए मंजूर मिल गई है।

इफको डीएपी फर्टिलाइजर बनाने के बाद किसानों को यह बेहद कम कीमत पर मिलेगा। नैनो डीएपी फर्टिलाइजर की 500 ml की एक बोतल पारंपरिक डीएपी 50 किलोग्राम वाली बोरी के बराबर ही काम करेगा। 50 किलो ग्राम बोरी की कीमत 4000 थे जिसे किसानों को सरकार सब्सिडी के जरिए 1350 रुपए में मुहैया करा रही है और अब Nano Dap Fertilizer 500 ml बोतल की कीमत महज 600 रुपए है।

इस फैसले से किसानों भाईयो को खेती करने की लागत में भी मदद मिलेगी बल्कि सरकार की द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के भुगतान में भी कमी आएगी। हालांकि इस मामले में अभी तक सरकार की और से अधिकारिक पुष्टि होना अभी तक बाकी है।

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, इफको के प्रबंध निदेशक यूएस अवस्थी ने एक कृषि सम्मेलन के दौरान बताया था कि जल्द इफको नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के बाद इफको नैनो-जिंक, नैनो-पोटाश और नैनो-कॉपर उर्वरक लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है।

इफको कंपनी ने पारंपरिक यूरिया के विकल्प के लिए जून 2021 को नैनो-यूरिया को तरल रूप में लॉन्च किया गया था।

क्या तुर्की के बाद अब भारत में भी भूकम्प आ सकता है क्या 👉 देखने के लिए यहां क्लिक करें

हसने वाले वीडियो देखें 👉 क्लिक करें

Leave a Comment

मंडी भाव जानकारी 14 दिसंबर 2023 आज का ताजा नरमा और कपास का भाव पंजाब में आज के ताजा Diesel के भाव पंजाब में 14 Dec. 2023 के ताजा पेट्रोल के मूल्य आज का ताजा मंडी भाव जानकारी ग्वार,मूंग,मोठ, नरमा, कपास आदि फसलों का ताजा मंडी भाव जानकारी