Mobile Insurance क्या होता है ? Mobile Insurance कैसे खरीदें ?

Mobile Insurance क्या होता है :– दोस्तों आजकल हर किसी के पास मोबाइल फोन होता है, और आज मोबाइल भी बाइक और कार की तरह एक संपत्ति होता है, और जिस तरह से लोग अपनी संपत्ति जैसे कार, बाइक, घर इत्यादि का इंश्योरेंस करवाते हैं, वैसे ही आजकल लोग अपने मोबाइल का भी इंश्योरेंस करवाते हैं, इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि मोबाइल इंश्योरेंस क्यों खरीदना चाहिए, मोबाइल इंश्योरेंस खरीदने से क्या फायदा होता है, और मोबाइल इंश्योरेंस आप कैसे खरीद सकते हैं।

मोबाइल इंश्योरेंस क्या होता है?


दोस्तों मोबाइल इंश्योरेंस एक कांटेक्ट होता है, बीमा कंपनी और क्लाइंट के बीच में, जिसके तहत वह कॉन्ट्रैक्ट के पॉलिसी के आधार पर अगर ग्राहक के मोबाइल का नुकसान या चोरी हो जाए, तो वह बीमा कंपनी उसका मोबाइल का नुकसान का भरपाई करता है। भारत में ऐसे कई सारी कंपनियां है जो मोबाइल के लिए इंश्योरेंस प्रदान करती है। और बदले में क्लाइंट इसकी ग्रान्टी के लिए हर महीने कुछ राशि कंपनी को अदा करती है।

मोबाइल इंश्योरेंस लेने के क्या फायदा है?


मोबाइल भी आपकी एक संपत्ति है, जिस तरह से अगर आप अपने कार बाइक का नुकसान हो जाता है या एक्सीडेंट हो जाता है, तो बीमा कंपनी आपके कार और बाइक के नुकसान का भरपाई करता है। उसी प्रकार मोबाइल का भी इंश्योरेंस होता है और अगर आपका मोबाइल का किसी भी तरह का भविष्य में नुकसान हो जाता है, जैसे आपका स्क्रीन फुट जाता है या आपका मोबाइल डैमेज हो जाता है। उसका सारा खर्च कंपनी आपको देगी जिससे कि आप अपने मोबाइल को सुरक्षित रख सकते हैं और आपका सारा खर्च कंपनी भुगतान करेगी।

मोबाइल इंश्योरेंस के प्रकार।


दोस्तों आइए आपको हम बताते हैं कि मोबाइल इंश्योरेंस से आपको कितने तरह के फायदे होते हैं इसके कितने प्रकार होते हैं –

मोबाइल इंश्योरेंस में कवर होने वाली चीजें –

इंटरनल पार्ट की डैमेज होने के कारण।
मोबाइल ठीक से काम नहीं करन।
हार्डवेयर में खराबी हो जाना।
टच स्क्रीन में खराबी हो जाना।
डिस्प्ले फूट जाना।
आप के कारण मोबाइल में खराबी हो जाना।
मोबाइल की चोरी हो जाना।
या फिर दंगे में आपके मोबाइल का नुकसान हो जाना।
दोस्तों ऊपर दिए गए बुलेट प्वाइंट के आधार पर अगर इनमें से किसी भी तरह प्रॉब्लम आपके मोबाइल के साथ होता है तो ऐसे में बीमा कंपनी आपके मोबाइल का रिपेयरिंग का खर्च उठाएगी।

मोबाइल इंश्योरेंस नहीं लेने का नुकसान।


आजकल हर कोई जितना कीमत की एक बाइक को खरीदता है वही कह लोग उससे से ज्यादा दाम का एक मोबाइल फ़ोन खरीदते हैं, मगर कई बार अगर गलती से उसका मोबाइल फुट जाता है या नुकसान हो जाता है तो उनका मोबाइल का रिपेयरिंग में बहुत पैसा खर्च हो जाता है या फिर क्या बार तो मोबाइल का रिपेयरिंग ही नहीं हो पाता है क्योंकि वह बहुत ज्यादा खराब हो चुका होता है इसलिए आप अपने मोबाइल के नुकसान से होने से अपने आप को बचाना चाहते हैं तो मोबाइल इंश्योरेंस का प्लान जरूर से जरूर खरीदें

मोबाइल इंश्योरेंस कैसे खरीदें?


मोबाइल इन्शुरन्स आप दो तरीकों से खरीद सकते है पहला ऑनलाइन वेब साइट के द्वारा और दूसरा इन्शुरन्स एजेंट के द्वारा। और अगर आप दूकान मोबाइल फोन खरीदते हैं तो आपको उस समय भी मोबाइल के साथ मोबाइल इन्शुरन्स खरीदने का प्लान भी रहता है और ज़ब आप ऑनलाइन भी फोन खरीदते हैं, तब भी आपको मोबाइल के साथ इन्शुरन्स प्रोटेक्शन दिया जाता है, हालांकि आपको यह चुनना होता है इंश्योरेंस ख़रीदे दे या नहीं। वैसे मैं आपको नीचे कुछ ऑनलाइन वेबसाइट का नाम दे रहा हूं जहाँ से अपने मोबाइल के लिए इन्शुरन्स खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष:
मोबाइल ऐसा प्रॉपर्टी है जैसे मिडिल क्लास फैमिली बार-बार वही करता है और अक्सर मोबाइल के स्क्रीन फुट जाने या मोबाइल की डैमेज हो जाने पर उन के बहुत सारे पैसों का नुकसान हो जाता है। इसलिए दोस्तों अगर आपके पास कोई बहुत ही महंगा फोन है तो आप अपने मोबाइल के लिए इंश्योरेंस प्लान जरूर खरीदें, और दोस्तों आपको इंश्योरेंस संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Lic एजेंट क्या होता है 👉 क्लिक करें

Leave a Comment

मंडी भाव जानकारी 14 दिसंबर 2023 आज का ताजा नरमा और कपास का भाव पंजाब में आज के ताजा Diesel के भाव पंजाब में 14 Dec. 2023 के ताजा पेट्रोल के मूल्य आज का ताजा मंडी भाव जानकारी ग्वार,मूंग,मोठ, नरमा, कपास आदि फसलों का ताजा मंडी भाव जानकारी