LIC एजेंट क्या होता है? LIC एजेंट कैसे बने?

दोस्तों पैसा कमाने का एक और सबसे अच्छा तरीका यह है की आप इन्सुरंस एजेंट बन जाए और इसमें सबसे अच्छा इन्सुरंस कंपनी है, एल आई सी, यानी लाइफ इन्सुरंस कंपनी इस कंपनी को ज्वाइन कर के लोग दुसरो को बिमा कर के उनके कमिशन से पैसे कमाते हैं, पर बिमा एजेंट बनने के लिए आपको क्या – क्या करना पड़ेगा आज हम आपको वही इस आर्टिकल में बताएँगे। 

LIC क्या है?

एलआईसी जिसका पूरा नाम हैं Life Insurance Corporation of India , यह भारतीय जीवन बीमा निगम के अंदर आता है, जिसका शुद्ध हिंदी वाक्य है  – जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी। यह कंपनी बहुत ही पुरानी कंपनी है और यह लोगो का बिमा करती है, जिसमे इसका सबसे मुख्य फेमस बिमा लाइफ इन्सुरंस है।
भारतीय जीवन बीमा निगम – पॉलिसी धारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की स्थिति में जीवन बीमा निगम धन सृजित करने और परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने का सबसे अच्छा तरीका है! भारतीय जीवन बीमा भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है। 
भारतीय जीवन बीमा के निगम की स्थापना 1 सितंबर 1956 को हुआ है भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्यालय वित्तीय राजधानी मुंबई में हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम एक वित्तीय उपकरण है जो किसी व्यक्ति को अपने प्रिय जनों के लिए एक सुरक्षा जाल बनाने की सुविधा प्रदान करता है अगर उनके जीवन में कुछ भी अप्रत्याशित होता है। 

एल आई सी एजेंट क्या करती है?

भारत में एलआईसी राष्ट्रीय बीमा प्रदाता है एलआईसी को चलाने और जागरूक बनाने के लिए कंपनी पहले एजेंट बनाती है ओर एजेंट इसलिए बनाती है कि अर्जेंट के द्वारा ही एलआईसी को जागरूक किया जा सकता है, और पूरे भारत में अपनी कंपनी को फैला सकता है। 
अब सवाल यह उठता है कि आखिर भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी को बढ़ावा देने के लिए कंपनी एजेंट क्यों बनाती है, कंपनी इसलिए एलआईसी एजेंट बनाती है, ताकि बीमा कंपनी अपने व्यापार को बढ़ावा देने और बीमा संबंधी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य करती है। 
यह एजेंट कंपनी और क्लाइंट के बीच में एक एक मध्यस्थ की तरह कार्य करती है, एजेंट काम तंत्र रूप से काम करते हैं, और एलआईसी कंपनी को ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट प्रदान करने में मदद करते हैं एलआईसी एजेंट बनने के लिए एक अच्छा और समझदार इंसान होना बहुत जरूरी है, अब यह सवाल उठता है कि एलआईसी एजेंट बनने के लिए क्या करना पड़ता है और एलआईसी एजेंट कैसे बनते हैं। 

एल आई सी में एजेंट कैसे बने।  

भारतीय जीवन बीमा निगम एक संस्था है जो भारत में राष्ट्रीय बीमा प्रदाता है जिससे लोग अपने जीवन के साथ-साथ दूसरे लोगों के जीवन को सुरक्षित कर रहे हैं यह कंपनी 1 सितंबर 1956 से अब तक चली आ रही है यह कंपनी सभी कंपनी से हटकर है कोई भी व्यक्ति चाहे वह इस कंपनी में एजेंट बनकर इस कंपनी के साथ जुड़कर नौकरी कर सकते हैं,इस कंपनी में आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से एजेंट बन सकते हैं।  

इस कंपनी में जाने के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो निम्नलिखित बातों पर आपको ध्यान देना होगा –                                     

एलआईसी एजेंट बनने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी की शाखा में जाकर विश्व विकास विकास अधिकारी से मिले                                        

इसके बाद विकास अधिकारी से मिलकर विकास अधिकारी के पास अपना आवेदन जमा कर दें।        

आवेदन जमा करने के बाद शाखा प्रबंधक द्वारा साक्षात्कार के लिए एक तिथि निर्धारित की जाती है जिसके तहत आवेदन कर्ता को आमंत्रित की जाती है। 

इसके बाद जो आवेदन कर्ता साक्षरता कार्य में सफलता प्राप्त कर लेता है उसको फिर ट्रेनिंग के लिए चुना जाता है।                                                      

प्रशिक्षण की प्रक्रिया खत्म हो जाने के बाद उन्हें एक परीक्षा पास करनी होती है, परीक्षा पास करने के बाद अब आवेदन कर्ता को लाइक एक लाइसेंस दिया जाता है लाइसेंस लेने के बाद आप अपने विकास अधिकारी के साथ मिलकर काम करना शुरू कर सकते हैं।                                                                  

एलआईसी एजेंट बनने के लिए योग्यता।         

एलआईसी एजेंट बनने के लिए अभ्यर्थी को किसी स्कूल से मान्यता प्राप्त 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है, एलआईसी एजेंट बनने का उम्र सीमा की बात की जाए तो एलआईसी एजेंट बनने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
हालाँकि आपके पास अगर एल आई सी कोड नहीं है तो आप किसी और के कोड से भी बिमा कर सकते हैं, और उससे कुछ बदले में उसे कुछ कमिसन दे सकते हैं, हालंकि आप भरोसे वाले आदमी के साथ ही काम करे।                             

Lic एजेंट बनने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट।  

एलआईसी एजेंट बनने के लिए डॉक्यूमेंट में पासपोर्ट साइज के फोटो किसी स्कूल से मान्यता प्राप्त दसवीं का मार्कशीट एवं 12वीं का मार्कशीट, कोई भी एड्रेस प्रूफ का कागजात जैसे आधार कार्ड आईडी कार्ड की जरूरत होती है और साथ में पैन कार्ड का होना भी बहुत जरूरी है। ये सब डॉक्यूमेंट के फोटो कॉपी आपको एल आई सी के ऑफिस या फिर आपको ऑनलाइन जमा करना होता है, इसके अलावा आपको अपना बैंक डिटेल का पासबुक भी जमा करना होता है।                 

   
एलआईसी एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते हैं।    

एलआईसी एजेंट बनने के लिए दूसरा एक और तरीका है जो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, पहला तरीका किसी अपने क्षेत्र के निजी कार्यालय में विकास अधिकारी से मिलकर तो हो जाता है पर दूसरा तरीका है जो घर बैठे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं और एल आई सी एजेंट बन सकते हैं।                 

सबसे पहले एलआईसी पर ऑनलाइन रजिस्ट्री रजिस्ट्रेशन करने के लिए एलआईसी एजेंट की वेबसाइट Agent Portal Login – LIC app पर जाएँ। 

वेबसाइट पर जाने के बाद अपना पूरा डिटेल्स भरे जैसे अपना मोबाइल नंबर और अपना पुरा पर्सनल डिटेल्स।

उसके बाद एलआईसी के विकास अधिकारी आपसे कॉल या ईमेल आईडी के जरिए संपर्क करेंगे और आपका इंटरव्यू और एग्जाम लेंगे।        

एग्जाम पास करने के बाद आपको वे अपने ऑफिस पे बुलायेंगे। 

उसके बाद विकास अधिकारी के द्वारा कार्यालय पर बुलाया जाएगा फिर एजेंट बनने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।                                                      

ट्रेनिंग पूरी करने के लिए आपको कम से कम 25 घंटे का ट्रेनिंग पूरा करना होगा।   

उसके बाद आप एलआईसी के विकास अधिकारी के साथ मिलकर काम करने का मौका मिल जाएगा और आपको कोड दिया जाएगा।                              

एलआईसी एजेंट बनने के क्या फायदे हैं।     

एल आई सी एक ऐसा जॉब है जिससे कोई इंसान इस बेरोजगारी के दौर में इस जॉब को करके अपना कैरियर बना सकता है और वो भी बिना एक रुपया खर्च किये हुए आइये हम आपको  एलआईसी एजेंट बनने के कुछ मुख्य फायदे के बारे में बताते हैं। 

यह एक ऐसा जॉब है जो अपने हिसाब से कर सकते हैं, आप अपने समय से कार्य कर सकते हैं जब समय मिलेगा तब आप अपना कार्य कर सकते हैं।             

एलआईसी में काम करने के साथ-साथ आप कोई और भी नौकरी कर सकते हैं, नौकरी करने के बाद एलआईसी का कार्य कर सकते हैं।                         

एलआईसी एजेंट को भारतीय जीवन बीमा निगम में 15 से 20 साल तक काम कर लेते हैं तो कंपनी के तरफ से आप पेंशन के हकदार बन जाते हैं।                                          

एलआईसी एजेंट को तो सैलरी नहीं मिलता, लेकिन एलआईसी एजेंट को कमीशन बहुत अच्छा होता है और इसमें आप कई दिन तक बिना काम किये हुए प्रीमियम से पैसे कमा सकते हैं। 

और इस जॉब का सबसे अच्छी बात यह है की आप इसे बिना पैसे के स्टार्ट कर सकते हैं। 

एजेंट की कमीशन क्या होता है ?

एलआईसी एजेंट की सैलरी तो नहीं मिलती है लेकिन अर्जेंट को पॉलिसी बेचने के पैसे मिलते हैं, एलआईसी एजेंट को कमीशन के आधार पर काम करते हैं, एलआईसी एजेंट को एक पॉलिसी पर 35% मिल कमीशन मिलता है, एलआईसी एजेंट को पॉलिसी पर कितना कमीशन मिलेगा यह क्लाइंट को कौन सी पॉलिसी बेच रहे हैं उस पे निर्भर करता है यानी जितनी ज्यादा पॉलिसी आप कराएंगे उतना ज्यादा आपको कमीशन मिलेगा। इसलिए आपको एलआईसी एजेंट बनकर अधिक से अधिक पैसा कमाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पालिसी करना होगा।                                              

एलआईसी एजेंट के क्या गुण होने चाहिए।  

एलआईसी एजेंट को व्यक्तित्व और स्वभाव हमेशा आकर्षण होना चाहिए, एलआईसी एजेंट को हमेशा कुशल व्यवहार रखना चाहिए जिससे ग्राहक को लगे कि एजेंट के द्वारा बताई गई सारी बातें सच है, एलआईसी एजेंट को हमेशा एक प्रसिद्ध इंसान होना बहुत जरूरी है जिससे ग्राहक आपकी और भावुक हो जाए, इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा नेटवर्क बनाये और ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने काम के बारे में बतलाते रहे, और सबसे महत्वपूर्ण चीज़ होती है की आपको खुद में विस्वास रखना होगा की आप एक अच्छा lic insurance एजेंट बन सकते हैं और लोगो आप से जरुर बिमा करवाएंगे। 

Conclusion:

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की इन्सुरंस एजेंट क्या होता है और इन्सुर्नास एजेंट कैसे बने, आप इस काम को जरुर एक बार कीजिये क्यूंकि लोगो को प्रभावित करना एक कला है, और आपमें अगर खुद पे विस्वास है तो आप lic agent बन कर हर महीने लाखो रुपया कमा सकते हैं, अगर आपको insurance से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर जरुर बताये हम आपको मदद जरुर करेंगे।

Leave a Comment

मंडी भाव जानकारी 14 दिसंबर 2023 आज का ताजा नरमा और कपास का भाव पंजाब में आज के ताजा Diesel के भाव पंजाब में 14 Dec. 2023 के ताजा पेट्रोल के मूल्य आज का ताजा मंडी भाव जानकारी ग्वार,मूंग,मोठ, नरमा, कपास आदि फसलों का ताजा मंडी भाव जानकारी