ग्वार,सरसों, बीनोला तेल,सरसों तेल तेजी मंदी रिपोर्ट

ग्वार: घटने के आसार कम
सट्टेबाजी के चलते वायदे में आई भारी गिरावट तथा गम मिलों की मांग कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार के भाव 125/150 रूपये घटकर 5700/5725 रूपये प्रति कुंटल रह गए। हरियाणा की मंडियों में भी मांग बढ़ने से ग्वार की कीमतों में तेजी का रुख जारी रहा। सटोरिया लिवाली बढ़ने से एनसीडीईएक्स में ग्वार मार्च वायदा में गिरावट रहा। आने वाले दिनों में मांग बढ़ने की संभावना को देखते हुए ग्वार की कीमतों में और मंदे की गुंजाइश नहीं है।
बिनौला तेल : ठहराव की उम्मीद
वनस्पति घी निर्माता व रिफाइंड वालों की मांग कमजोर होने के कारण गत सप्ताह के दौरान बिनौला तेल के भाव 10700 से घटकर 10350 रूपये प्रति कुंतल रह गए। पंजाब की मंडियों में बिनौला के भाव 200 रुपए घटकर 3400/3700 रूपये प्रति कुंतल पर आ गए। उक्त अवधि के दौरान विदेशी तेलों में भी गिरावट का रुख रहा । आपूर्ति बढ़ने की संभावना को देखते हुए इस सप्ताह इसमें तेजी के आसार नहीं लग रहे है।
सरसों तेल : और गिरावट की उम्मीद
हरियाणा की बिकवाली बढ़ने एवं मांग घटने से गत सप्ताह के दौरान सरसों तेल 11800 से लुढककर 10800 रूपये प्रति क्विंटल रह गए। दादरी मंडी में भी इसके भाव 10700 रूपये प्रति कुंतल बोलें गए। जयपुर में भी लिवाली घटने से कच्ची घानी के भाव 11100 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। आपूर्ति व मांग को देखते हुए इसमें ज्यादा घटबढ़ की संभावना नहीं है बाजार और घट सकता है
सरसों: तेजी नहीं
उत्पादक क्षेत्रों सरसों की आवक बढ़ने तथा तेल मिलों की मांग घटने से गत सप्ताह के दौरान लारेंस रोड पर सरसों के भाव 350 रूपये घटकर 5350/5400 रूपये प्रति कुंतल रह गए। जयपुर में 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों के भाव में 5600 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। स्टाक व मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें ज्यादा घटबढ़ की संभावना नहीं है आवक बढ़ने पर इसमें और गिरावट आ सकती है
सीपीओ ज्यादा तेजी नहीं
विदेशों में सीपीओ के भाव 1025 से घटकर 1015 डालर प्रति टन रह जाने के बावजूद वनस्पति घी निर्माताओं की मांग से गत सप्ताह के दौरान कांदला में कूरड पाम आयल के भाव 8400 से बढ़कर 8450 रूपये प्रति क्विंटल हो गए। हालांकि सप्ताह के मध्य में बिकवाली कमजोर होने से इसके भाव 8600 रुपए प्रति क्विंटल बिक गये थे। सटोरिया लिवाली बिकवाली से केएलसी में सीपीओ वायद मार्च व अप्रैल डिलीवरी में उतारचढाव बना रहा। डालर की तुलना में रुपए की गिरावट को देखते हुए इसमें ज्यादा मंदे की संभावना नहीं है। बाजार वर्तमान भाव के आस पास रूका रह सकता है।
सोयाबीन तेल: गिरावट की उम्मीद
आयात अधिक होने के कारण स्टाकिस्टो की बिकवाली का दबाव बढ़ने से गत सप्ताह के दौरान सोया तेल के भाव 300 रूपये घटकर 11400 रूपये प्रति कुंटल रह गए। एग्री इंडिया मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान की मंडियों में सोया रिफाइंड के भाव वर्तमान में घटकर 11400 से घटकर 11100 रुपए प्रति कुंतल रह गए कांदला में इसके भाव 400 रूपये घटकर 11000 रूपये प्रति क्विंटल रह गए।स्टॉक व मांग को देखते हुए आगामी सप्ताह में इसमें तेजी की उम्मीद नहीं है बाजार दबा रह सकता है।
व्यापार अपने विवेक से करे हरियाणा मंडी भाव किसी भी प्रकार की लाभ हानि की जिम्मेवारी नहीं लेता है