धीमी-धीमी गति से तेज होता रहेगा ग्वार बाजार

धीमी-धीमी गति से तेज होता रहेगा ग्वार बाजार

ग्वार सीड और ग्वार गम को लेकर किसानों और व्यापारियों में काफी उत्सुकता बनी हुई है जब से ग्वार सीट का उत्पादन 60 से 65 लाख बोरी का अनुमान दिया जाने लगा है तब से बड़ी तेजी की का सपना देख रहे हैं हालांकि सीजन शुरू होने से लेकर अब तक ग्वार सीड में करीब 15 सो रुपए और गम में ₹5000 अधिक की तेजी आ चुकी है लेकिन आज फिर मंडियों में ग्वार सीड का भाव अभी भी 6000 से 6100 के दायरे में घूम रहा है लेकिन इस भाव को साधारण किसान 8000 के दायरे में देखना चाहता है यह संभव होगा या नहीं अभी कुछ कहना कठिन है

लेकिन फंडामेंटल बता रहे हैं कि बाजार 6000 और 6200 का दायरा तोड़कर लगभग 1 महीने में 7000 के सत्र को छू सकता है लेकिन उससे पहले 100 से ₹200 की गिरावट भी आ सकती हैं फिलहाल सीजन शुरू होने से लेकर अब तक करीब है 35 लाख बोरी ग्वार आ चुका है आगामी 7 से 8 माह के भीतर 25 से 30 लाख बोरी ग्वार और आने की संभावना है दैनिक आवक की ओसत लगभग 25000 बोरी है लेकिन गम निर्यात 27 से 30 हजार टन प्रति माह हो रहा है जिसकी पूर्ति के लिए हर माह 10 लाख बोरी की आवस्यकता है

लेकिन आवको का स्तर यह आपूर्ति नही कर पा रहा है इसलिए विशेषको का कहना है कि बाजार धीमी गति से आगे बढ़ेगा और हल्के उतार चढ़ाव भी आते रहेंगे लेकिन कुल मिलाकर ग्वार सीड और ग्वार गम में लंबी अवधि में मंदी की कोई संभावना नहीं है

नॉट ध्यान देने हेतु बातें हरियाणा मंडी भाव वेब साइट लाभ हानि की जिम्मेवारी नही लेता व्यापार अपने विवेक अनुसार ही करे धन्यवाद सुनो सबकी करो मन की जय बाबा की 🙏

ये भी पढ़े:– गेहूं का भाव 3100 पार

Leave a Comment

मंडी भाव जानकारी 14 दिसंबर 2023 आज का ताजा नरमा और कपास का भाव पंजाब में आज के ताजा Diesel के भाव पंजाब में 14 Dec. 2023 के ताजा पेट्रोल के मूल्य आज का ताजा मंडी भाव जानकारी ग्वार,मूंग,मोठ, नरमा, कपास आदि फसलों का ताजा मंडी भाव जानकारी