Hello किसान भाइयों राम राम सभी को , और आज दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाएं,
आज हम आपको सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं , सरकार ने बहुत सी योजनाएं दे रखी है,, जिनका हमे पता नहीं होता या उनका केसे प्रयोग करें इसका नहीं पता होता तो हम इन योजना से वंचित रह जाते हैं,। आज हम आपको बताते हैं कि इन योजना का लाभ कैसे लिया जाय ,। बहुत सारे लोगों को ये नहीं पता होता कि इन योजनाओं का लाभ कैसे लिया जाए, सरकार सभी के लिए नई नई योजना लेकर आती हैं कभी कभी बिना जानकारी के हम उन योजनाओं का लाभ नही ले पाते,। और हम वंचित रह जाते हैं हमे पता नही होता कि किस योजना का किस तरीके से लाभ लिया जाए,।
आज उन सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के बारे मे बताएंगे जिनसे आप दूर हो👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
इन योजनाओं का लाभ लेने की जानकारी देगे, इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु एक फॉर्म भरना पड़ेगा, यह आवेदन दो तरीके से भरा जाता है , एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन दोनो ट्रिको में से कौनसी भी ट्रिक से फॉर्म भर सकते है,। आवेदन करने के लिए आवेदक को कुछ दस्तावेज और पात्रता की जरूरत होगी, हमें किसी भी योजना का लाभ लेना हो उसकी पहले पूरी जानकारी होनी चाहिए, उसके बाद ये पता करना चाहिए किस माध्यम से फॉर्म भरना है, अगर ऑनलाइन फॉर्म भरना है तो सबसे पहले जरूरी कागज एकत्रित करने होंगे, जिनकी जरूरत पड़ेगी,। जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, आईडी कार्ड जाति प्रमाण पत्र , बैंक डिटेल्स इत्यादि कागज होने चाहिए तब जाकर आप इन योजनाओ का लाभ उठा सकेंगे,। ये फॉर्म भरने के लिए किसी ई मित्र की शॉप या कंप्यूटर सेंटर पर जाना पड़ेगा,। वहा जाकर आप शॉप वाले को योजना के बारे m बताए और अपना फॉर्म फिल करवाएं, यदि ऑफलाइन आवेदन करना है तो उसमे दिए गए विभाग से सम्पर्क करिए, वहा के अधिकारी आपको जानकारी और सहायता करेंगे,
आवेदन के बाद क्या करे यहां देखिए✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
जैसे ही आप योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करेंगे तो वहा के अधिकारी आपके जरूरतमंद कागजों की जांच करेंगे असली है या फर्जी, अगर योजना के लायक हुए आपके कागज तो आपको योजना का लाभ पा सकेगे, इस प्रकार सरकार की निकाली सभी स्कीमो काअगर लाभ पा सकते है आप,,।
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आप किसी भी योजना के लिए जिसके आप लायक है, आवेदन कर सकते हैं,।
प्रधानमंत्री द्वारा दी जाने वाली योजनाएं यहां देखिए👉🏼👉🏼👉🏼👉🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼✍🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
किसान की सहायता की योजनाएं
किसान समान निधि योजना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,
फ्री सोनल पैनल योजना
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना,
महिलाओं के लिए सरकारी योजनाएं
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना,
Free सिलाई मशीन योजना,
बालिका अनुदान योजना,
प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना,
युवाओं के लिए सरकारी योजनाएं
भारत रोजगार योजना,
प्रधानमंत्री मुंद्रा लोन योजना,
प्रधानमंत्री रोजगार योजना,
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना,
गरीब लोगों के लिए सरकारी योजनाएं
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना,
प्रधानमंत्री आवास योजना,
हेल्थ आईडी कार्ड,
प्रधानमंत्री पेंशन योजना,
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,
अटल पेंशन योजना, बेरोजगार भत्ता,
आज हमने आपको सरकारी योजना कौनसी है , इनका लाभ कैसे लिया जाए, सब कुछ बताया है,आप इनका फुल फायदा लीजिए और आडोसी पड़ोसी को भी बताइए अगर हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो आगे bi शेयर करना दोस्तो ताकि सभी जागरूक हो जाय सब इन योजनाओं का फायदा ले सके
🙏🏽🙏🏽🙏🏽 धन्यवाद साथियों🙏🏽🙏🏽🙏🏽 मिलते है न्यू न्यूज के साथ,।
किसान हेलीकॉप्टर के लिए मांगा लोन