स्पिनिंग मिलों की कमजोर मांग से उत्तर भारत के राज्यों में दूसरे दिन कॉटन नरम, दैनिक आवक कम

स्पिनिंग मिलों की कमजोर मांग से उत्तर भारत के राज्यों में दूसरे दिन कॉटन नरम, दैनिक आवक कम

नई दिल्ली, 4 फरवरी (कमोडिटीज कंट्रोल) स्पिनिंग मिलों की मांग कमजोर बनी रहने के कारण उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की मंडियों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कॉटन के भाव नरम हो गए, जबकि इन राज्यों की मंडियों में कपास की दैनिक आवकों में कमी आई।

विदेशी बाजार में शुक्रवार को कॉटन की कीमतों में गिरावट आई थी। मार्च-23 वायदा अनुबंध में कॉटन की कीमतें 86 सेंट कमजोर होकर 85.43 सेंट र​ह गई। इस दौरान जुलाई-23 वायदा अनुबंध में इसके दाम 100 सेंट कमजोर होकर 86.72 सेंट रह गए। दिसंबर-23 वायदा अनुबंध में इसके दाम 85 सेंट कमजोर होकर 85.15 सेंट रह गए।

उत्तर भारत के कपास उत्पादक अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ हो गया है। व्यापारियों के अनुसार विदेशी बाजार में शुक्रवार को कॉटन के दाम कमजोर होकर बंद हुए थे, जबकि घरेलू बाजार में भी मिलों की खरीद कम होने से कॉटन के दाम घटे हैं। मौजूदा भाव में स्पिनिंग मिलें केवल जरुरत के हिसाब से ही कॉटन की खरीद कर रही हैं क्योंकि धागे में मांग सामान्य की तुलना में कमजोर हैं। इन राज्यों की मंडियों में कपास की आवकों में सुधार आया है, तथा उत्पादन अनुमान कम है, इसलिए दैनिक आवकों में ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है। माना जा रहा है कि इन राज्यों में 60—65 फीसदी से ज्यादा फसल मंडियों में आ चुकी है। बिनौला में तेल मिलों की खरीद कमजोर होने से चालू सप्ताह में दाम घटे हैं, जिस कारण जिनिंग ​कंपनियों को भी पड़ते नहीं लग रहे हैं। ऐसे में घरेलू बाजार में अभी कॉटन की कीमतों में अभी सीमित तेजी, मंदी बनी रहने का अनुमान है।

सीसीआई महाराष्ट्र, तेलंगाना और उड़ीसा में खुले बाजार से कपास की वाणिज्यिक खरीद कर रही है। जानकारों के अनुसार सीसीआई सीमित मात्रा में कॉटन की खरीद कर रही हैं।

उत्तर भारत के राज्यों में हरियाणा एवं राजस्थान तथा पंजाब की मंडियों में कपास की आवक 13,200 गांठ की हुई, जबकि पिछले कारोबारी दिवस में आवक 14,000 गांठ की हुई थी।

कपास के भाव पंजाब एवं हरियाणा लाईन की मंडियों में 7,900 से 8,300 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए, जबकि ऊपरी राजस्थान लाईन में इसके भाव 8,100 से 8,400 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। बिनौला के भाव पंजाब और हरियाणा लाईन में 3,500 से 3,700 रुपये एवं ऊपरी राजस्थान लाईन में 3,600 से 3,800 रुपये प्रति क्विंटल बोले गया।

पंजाब में रुई हाजिर डिलीवरी के भाव 6,200 से 6,300 रुपये प्रति मन यानि कैंडी के हिसाब से 59,000 से 60,000 रुपये बोले गए।

हरियाणा में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 6,200 से 6,350 रुपये प्रति मन, यानि कैंडी में 59,000 से 60,500 रुपये बोले गए।

ऊपरी राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 6,375 से 6,475 रुपये प्रति मन, यानि कैंडी में 60,700 से 61,600 रुपये बोले गए।

राजस्थान के पिलानी में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 6,375 से 6,475 रुपये प्रति मन बोले गए।

लोअर राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 60,500 से 62,000 रुपये कैंड़ी हो गए।

नोट व्यापार अपने विवेक अनुसार ही करें किसी भी लाभ हानि की जिम्मेवारी हरियाणा मंडी भाव वेबसाइट नही लेता है

Leave a Comment

मंडी भाव जानकारी 14 दिसंबर 2023 आज का ताजा नरमा और कपास का भाव पंजाब में आज के ताजा Diesel के भाव पंजाब में 14 Dec. 2023 के ताजा पेट्रोल के मूल्य आज का ताजा मंडी भाव जानकारी ग्वार,मूंग,मोठ, नरमा, कपास आदि फसलों का ताजा मंडी भाव जानकारी