WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now
Rate this post

मिलों की खरीद घटने से आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना में तीसरे दिन कॉटन कमजोर, दैनिक आवक रुकी

नई दिल्ली, 18 फरवरी (कमोडिटीज कंट्रोल) स्पिनिंग मिलों की खरीद कमजोर बनी रहने के कारण आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की मंडियों में शनिवर को लगातार दूसरे दिन कॉटन के भाव घट गए, जबकि इन राज्य की मंडियों में कपास की दैनिक आवक स्थिर हो गई।

तेलंगाना के साथ ही आंध्रप्रदेश में मौसम साफ है। मिलों की मांग कमजोर बनी रहने के कारण इन राज्यों में लगातार तीसरे दिन कॉटन के भाव घटे है, हालांकि व्यापारी ज्यादा मंदे में नहीं है। धागे की मांग में सुधार आने से इन राज्यों की स्पिनिंग मिलों को कॉटन की मौजूदा कीमतों में पड़ते लग रहे हैं, हालांकि मुनाफा सीमित मात्रा में ही हो रहा है। उम्मीद है आगामी दिनों में मिलों की इन्वैंट्री बढ़ेगी, क्योंकि इस समय राज्य की अधिकांश स्पिनिंग मिलें केवल 12 से 15 दिनों की खपत के हिसाब से ही कॉटन खरीद रही है। तेलंगाना में आज बिनौला के दाम सुधारे हैं हालांकि पिछले दिनों बिनौला के भाव कमजोर हुए थे। इसलिए इन राज्यों की जिनिंग मिलों को अभी भी पड़ते नहीं लग रहे हैं।

आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की मंडियों में आज कपास की दैनिक आवक 21,000 गांठ, एक गांठ-70 किलो की हुई। कुल आवकों में तेलंगाना में 18,000 गांठ एवं आंध्रप्रदेश की मंडियों में 3,000 गांठ की आवक हुई। पिछले कारोबारी दिवस में भी इन राज्यों में इतनी ही गांठ की आवक हुई थी।

तेलंगाना की मंडियों में कपास का भाव 7,800 से 8,000 रुपये, आंध्रप्रदेश की मंडियां में कॉटन का भाव 5,000 से 8,106 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

तेलंगाना की मंडियों में बिनौला का भाव 3,000 से 3400 रुपये, और आंध्रप्रदेश की मंडियां में 3,000 से 3,750 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

आंध्र प्रदेश की गुंटूर मंडी में 29/29.5प्लस एमएम आरडी 71/73 किस्म की कॉटन में 59,500 से 61,000 रुपये और 30 एमएम आरडी 71/73 किस्म की कॉटन में 61,000 से 62,000 रुपये प्रति कैंडी प्रति कैंडी (कैंडी-356 किलो) क्वालिटीनुसार कारोबार हुआ।

राज्य की अड़ोनी मंडी में 29 प्लस एमएम आरडी 71/74 किस्म की कॉटन में व्यापार 58,000 से 62,000 रुपये प्रति कैंडी (कैंडी-356 किलो) की दर से हुआ।

तेलंगाना की वारंगल मंडी में 30 प्लस एमएम आरडी 70/75 की कॉटन में व्यापार 62,300 से 62,800 रुपये प्रति कैंडी क्वालिटीनुसार रहे।

भैंसा मंडी में 29 एमएम किस्म की आरडी 72/75 किस्म की कॉटन का भाव 61,000 से 61,500 रुपये प्रति कैंडी बोले गये।

आदिलाबाद मंडी में 29 एमएम किस्म की आरडी 72/75 किस्म की कॉटन का भाव 61,200 से 61,700 रुपये प्रति कैंडी बोले गये।

सोना चांदी का भाव यहां क्लिक करें

By vijaypal chahar

विजयपाल चाहर

error: Content is protected !!