मिलों की कमजोर मांग से आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना में कॉटन की कीमतें घटी, दैनिक आवक कम
नई दिल्ली, 16 मार्च (कमोडिटीज कंट्रोल) स्पिनिंग मिलों की मांग घटने के कारण आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की मंडियों में गुरूवार को कॉटन की कीमतें घट गई, जबकि इन राज्य की मंडियों में कपास की दैनिक आवकों में कमी दर्ज की गई।

तेलंगाना के साथ ही आंध्रप्रदेश में मौसम साफ है। व्यापारियों के अनुसार स्पिनिंग मिलों की खरीद कमजोर होने के कारण इन राज्यों में कॉटन के भाव घट गए, हालांकि हाल ही बिनौला के साथ ही कपास खली की कीमतों में मंदा आया था। जिस कारण जिनिंग मिलों को डिस्पैरिटी का सामना करना पड़ रहा है। अत: जिनिंग मिलें दाम घटाकर कॉटन की बिकवाली कम कर रही हैं। इसलिए हाजिर बाजार में कॉटन की कीमतों में बड़ी गिरावट के आसार कम है। उधर धागे की स्थानीय मांग सुधरने से इन राज्यों की स्पिनिंग मिलों को कॉटन की मौजूदा कीमतों में पड़ते तो लग रहे हैं, लेकिन मिलें सीमित मुनाफे में कार्य कर रही है, इसलिए मिलें भी जरुरत के हिसाब से ही कॉटन की खरीद कर रही हैं। जानकारों के अनुसार इन राज्यों के किसानों के पास बकाया स्टॉक अभी भी ज्यादा है, इसलिए अभी दैनिक आवक बनी रहेगी।
घरेलू वायदा बाजार में आज कॉटन की कीमतों में गिरावट का रुख देखा गया। एनसीडीईएक्स पर अप्रैल-23 वायदा अनुबंध में कपास की कीमतें 8.5 रुपये कमजोर होकर भाव 1,546 रुपये प्रति 20 किलो रह गई। इस दौरान एमसीएक्स पर अप्रैल-23 वायदा अनुबंध में कॉटन की कीमतें 160 रुपये घटकर 61,400 रुपये प्रति कैंडी रह गई।
आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की मंडियों में आज कपास की दैनिक आवक 25,000 गांठ, एक गांठ-70 किलो की हुई। कुल आवकों में तेलंगाना में 21,000 गांठ एवं आंध्रप्रदेश की मंडियों में 4,000 गांठ की आवक हुई। पिछले कारोबारी दिवस में भी इन राज्यों में 29,000 गांठ की आवक हुई थी।
तेलंगाना की मंडियों में कपास का भाव 6,500 से 7,280 रुपये, आंध्रप्रदेश की मंडियां में कॉटन का भाव 5,000 से 7,492 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
तेलंगाना की मंडियों में बिनौला का भाव 2,500 से 3,050 रुपये, और आंध्रप्रदेश की मंडियां में 2,300 से 3,100 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
आंध्र प्रदेश की गुंटूर मंडी में 29/29.5प्लस एमएम आरडी 71/73 किस्म की कॉटन में 59,500 से 60,500 रुपये और 30 एमएम आरडी 71/73 किस्म की कॉटन में 61,000 से 61,500 रुपये प्रति कैंडी प्रति कैंडी (कैंडी-356 किलो) क्वालिटीनुसार कारोबार हुआ।
राज्य की अड़ोनी मंडी में 29 प्लस एमएम आरडी 71/74 किस्म की कॉटन में व्यापार 52,000 से 59,000 रुपये प्रति कैंडी (कैंडी-356 किलो) की दर से हुआ।
तेलंगाना की वारंगल मंडी में 30 प्लस एमएम आरडी 70/75 की कॉटन में व्यापार 60,000 से 60,500 रुपये प्रति कैंडी क्वालिटीनुसार रहे।
भैंसा मंडी में 29 एमएम किस्म की आरडी 72/75 किस्म की कॉटन का भाव 60,000 से 60,500 रुपये प्रति कैंडी बोले गये।
आदिलाबाद मंडी में 29 एमएम किस्म की आरडी 72/75 किस्म की कॉटन का भाव 60,200 से 61,000 रुपये प्रति कैंडी बोले गये।
नरमा भाव आज कपास भाव 👉 क्लिक करें
अक्सर आपने बुजुर्गों को कहते हुए सुना होगा #गांव_राम होता है साहब, बस्ती के लिए कोई भी काम असंभव नही है आज आपको एक ऐसी ही हकीकत से रूबरू करवाते है
आज मीरा का भात भरने कोई #नरसी जैसा भक्त आएगा, लेकिन गांव में राम बस्ता है