WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now
Rate this post

काले गेहूं की खेती black wheat Farming

इस फसल को उगाएं और हजारों में कमाएं

अगर आप भी कृषि क्षेत्र से जुड़े हैं तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से हमेशा एक सुनहरा अवसर लेकर आए हैं। आज का आर्टिकल बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी किसान साथियों को एक ऐसी फसल के बारे में विवरण साझा करने जा रहे हैं जिससे आप अच्छी खासी कमाई प्राप्त कर सकते हैं।

आपको बता दें कि आधुनिकता के इस दौर में जहां सब कुछ आधुनिक हो गया है और कृषि भी लगभग आधुनिक होती जा रही है ऐसी फसल को ज्यादा फायदेमंद माना जा सकता है, जिसकी मांग बाजारों में सबसे ज्यादा है। अगर आप सोच रहे हैं कि चावल, गेहूं या तिलहन जैसी कोई फसल है तो ऐसा नहीं है। आप चाहें तो काले गेहूं की खेती ( Black Wheat Farming ) कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। बता दें काले गेहूं की खेती से मिले फायदे को देखकर किसानों का रुझान और भी बढ़ता जा रहा है.

जानिए क्या भाव बिकती हैं काली गेहूं ( What is the price of black wheat )

मार्केट में काले गेहूं की मांग बढ़ रही है। साधारण गेहूं के मुकाबले काले गेहूं 2 गुना आधिक रेट में बिक रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार में काला गेहूं 5000 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है जबकि सामान्य गेहूं का रेट 2000 से 2200 हजार रुपये प्रति क्विंटल है। रबी मौसम में की जाती है काले गेहूं की खेती।

काले गेहूं के फायदे ( benefits of black wheat )

काले गेहूं में कई पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं. इसमें आयरन की मात्रा भी अधिक पाई जाती है. काले गेहूं कैंसर ब्लड प्रेशर, मोटापा और शूगर बीमारियों के मरीजों के लिए वरदान माना जाता है.

काला गेहूं पहली बार कहा पैदा की गई ( Where was black wheat first produced? )
हिन्दुस्तान न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक काले गेहूं की खेती उत्तर प्रदेश में की गई तहसील बिसौली के गांव मोहमदपुर किसान नरेश कुमार शर्मा ने काले गेहूं की खेती की थी 10 बिसवा खेत (आदा बीघा) से दो क्विंटल काला गेहूं की पैदावार ली किसान ने गेहूं को पिसवाया आटा काला सफेद रंग का बना रोटी गुलाबी रंग की तेयार हुई नरेश कुमार शर्मा का कहना है इस गेहूं को मध्य प्रदेश खरगोन जिले से लेकर आए थे गेहूं कि बिजाई 8 से 10 किलो प्रति बीघा के हिसाब से होती हैं

काला गेहूं कितना हो जाता है
काला न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक एक में 1000 से 1200 किलो तक काला गेहूं की पैदावार ली जा सकती हैं काला गेहूं में जिंक और यूरिया डालना जरूरी होता है इसकी बुवाई के लिए नवंबर महीना सबसे अच्छा माना जाता है

काला गेहूं की रिसर्च कब हुई
काला गेहूं की रिसर्च 2010 में की गई रिसर्च नेशनल एग्री फूड बायोटेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट नाबी मोहाली पंजाब ने रिसर्च की है। कृषि वैज्ञानिक डॉ. मोनिका गर्ग ने 2010 में रिसर्च की थी

मंडी का भावनीचे क्लिक करे भाव देखे👇
आदमपुर मंडी भाव 👉यहां क्लिक करें
सिरसा मंडी भाव यहां क्लिक करें
ऐलनाबाद मंडी भाव यहां क्लिक करें
सिवानी मण्डी भाव यहां क्लिक करें
नोहर मंडी भाव यहां क्लिक करें
सादुल शहर मंडी भाव यहां क्लिक करें
रायसिंनगर मंडी भाव यहां क्लिक करें
रावतसर मंडी भाव यहां क्लिक करें
घड़साना मंडी भाव यहां क्लिक करें
अनूपगढ़ मंडी भाव यहां क्लिक करें
सूरतगढ़ मंडी भाव यहां क्लिक करे
नोखा मंडी भाव यहां क्लिक करें
मेड़ता मंडी भाव यहां क्लिक करें
रावला मंडी भाव यहां क्लिक करें
देवली टोंक मंडी भाव यहां क्लिक करें
संगरिया मंडी भाव यहां क्लिक करें
श्री गंगानगर मंडी यहां क्लिक करें
सादुल शहर मंडी भाव यहां क्लिक करें
गोलू वाला मंडी भाव यहां क्लिक करें
सोना चांदी का भाव यहां क्लिक करें

By vijaypal chahar

विजयपाल चाहर

error: Content is protected !!