सरकार लगातार किसान भाईयो को सरकारी योगदान देकर खेती किसानी को बढ़ावा दे रही जिससे किसान भाईयो को आधुनिक तकनीकों का कार्य किया जा रहा है इस को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी निकाली है
अगर आप भी राजस्थान के निवासी है कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करते हैं और कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के रूप में अनुदान लेना चाहते हैं तो इस यंत्री पर सब्सिडी मिल रहा है डिस्क हेरो, रोटेवर,ट्रेक्टर ऑपरेटेड रीपर,चिजल प्लाऊ, डिस्क पलाऊ, मलटी क्रॉप थ्रैशर आदि पर सरकारी अनुदान प्रदान कर सकते हैं

कृषि यंत्रों पर 50% सब्सिडी ले सकेंगे ये किसान भाई
राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी पर कुछ सरकारी कंडीसन भी है जिस किसान को इस सब्सिडी लेना चाहता उसके पास खुद का ट्रेक्टर होना अनिवार्य है साथ में किसान के खेती जमीन नाम होनी चाहिए वो किसान इस सब्सिडी का लाभ उठा सकेगा साथ में एक किसान किसी भी योजना का लाभ 3 वर्ष में केवल एक ही बार अधिकतम 3 सब्सिडी यंत्रों पर लाभ उठा सकता है
अनुदान का विवरण इस प्रकार है

सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए जरूरी डोकोमेंट
किसान भाई के पास आधार कार्ड ,जनाधार कार्ड,बैंक खाते की पासबुक,जमाबंदी की नकल,जाती प्रमाण पत्र,ट्रेक्टर आरसी,ट्रेक्टर का पंजीयन प्रमाण पत्र
किसान भाई नजदीकी ई मित्र केंद्र पर अनुदान हेतु आवेदन अप्लाई कर सकता है और जमा लिए गए फार्म की रसीद ऑनलाइन प्राप्त कर सकेगा
सब्सिडी राशि किसानों के सिधे खाते में ट्रांसफर की जाएगी
राजस्थान के किसानों को मिल रही सब्सिडी आवेदन होने के सहायक कृषि अधिकारी द्वारा यंत्र का भौतिक सत्यापन किया जाएगा सत्यापन के समय अधिकारी खरीदे गए यंत्रों का बिल दिखाना अनिवार्य होगा और सभी तरह की जांच के बाद आपका सब कुछ डोकोमेंट अगर सही पाए जाते है तबी ही किसान भाई के बैंक में सब्सिडी राशि डाली जाएगी
ज्यादा जानकारी के लिए राजस्थान कृषि अधिकारी सरकारी वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करें rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाए