स्पिनिंग मिलों की मांग सुधरने से मध्य प्रदेश में कॉटन के दाम तेज, दैनिक आवकों में कमी

स्पिनिंग मिलों की मांग सुधरने से मध्य प्रदेश में कॉटन के दाम तेज, दैनिक आवकों में कमी

नई दिल्ली, 6 मई (कमोडिटीज कंट्रोल) स्पिनिंग मिलों की मांग बढ़ने के कारण मध्य प्रदेश की मंडियों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कॉटन की कीमतें बढ़ गई, जबकि राज्य की मंडियों में कपास की दैनिक आवकों में कमी दर्ज की गई।

राज्य के कपास उत्पादक क्षेत्रों में मौसम खराब है। व्यापारियों के अनुसार राज्य की स्पिनिंग मिलों की मांग सुधरने से कॉटन के भाव लगातार दूसरे दिन तेज हुए हैं, हालांकि बढ़े भाव में स्पिनिंग मिलों की खरीद सीमित ही है। यार्न में स्थानीय एवं निर्यात मांग सामान्य की तुलना में कमजोर है। अत: मिलें सीमित मार्जिन में कार्य कर रही हैं। इसलिए स्पिनिंग मिलें कॉटन की खरीद केवल जरुरत के हिसाब से ही कर रही हैं। घरेलू बाजार में राज्य की जिनिंग मिलों को भी कपास की मौजूदा कीमतों में डिस्पैरिटी का सामना करना पड़ रहा है। अत: जिनिंग मिलें दाम घटाकर कॉटन की बिकवाली नहीं करना चाहती। साथ ही पड़ते नहीं लगने से राज्य की अधिकांश जिनिंग मिलें उत्पादन बंद कर चुकी हैं। इसलिए हाजिर बाजार में कॉटन के भाव में अभी बड़ी तेजी, मंदी के आसार नहीं है। बिनौला की कीमतें आज 50 रुपये तेज हो गई।

मध्य प्रदेश की मंडियों में कॉटन की आवक आज 4,000 गांठ, एक गांठ-170 किलो की हुई, जबकि पिछले कारोबारी दिवस में आवक 5,500 गांठ की हुई थी।

राज्य की मंडियों में कपास का भाव 7,300 से 7,800 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जबकि बिनौला के दाम 2,900 से 3,150 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।

राज्य की मंडियों में 29एमएम 75आरडी किस्म की कॉटन के दाम 61,000 से 61,500 रुपये प्रति कैंडी, एक कैंडी-356 किलो बोले गए, जबकि 74आरडी किस्म की कॉटन के दाम 60,500 से 61,000 रुपये प्रति कैंडी तथा 73आरडी किस्म की कॉटन के दाम 60,000 से 60,500 रुपये एवं 72आरडी किस्म की कॉटन के दाम 59,500 से 60,000 रुपये प्रति कैंडी बोले गए।

राज्य में 30/30 एमएम की कॉटन के दाम 61,500 से 62,000 रुपये प्रति कैंडी, एक कैंडी-356 किलो बोले गए।

Leave a Comment

मंडी भाव जानकारी 14 दिसंबर 2023 आज का ताजा नरमा और कपास का भाव पंजाब में आज के ताजा Diesel के भाव पंजाब में 14 Dec. 2023 के ताजा पेट्रोल के मूल्य आज का ताजा मंडी भाव जानकारी ग्वार,मूंग,मोठ, नरमा, कपास आदि फसलों का ताजा मंडी भाव जानकारी