सरसो तेजी मंदी रिपोर्ट,sarso teji mandi report

9 मई
सरसो तेजी मंदी रिपोर्ट,sarso teji mandi report
*सरसो*
ऊपरी स्तरों पर सरसो और सरसो तेल मांग रुकने से सरसों के भाव में हलकी गिरावट दर्ज की गयी ।
 22-28 अप्रैल की बीच सरसों में 300 रुपए की बढ़त दर्ज की गयी थी ।
जयपुर सरसो ऊपर से 175 रुपए / क्विंटल गिरकर 7375 पर पहुंचा 
जयपुर कच्ची घानी भी 1-2 रूपए किलो तक कमजोर हुआ अप्रैल महीने में सरसो की आवक घटकर 18 लाख टन रही ।
वहीं क्रशिंग 1 लाख टन घटकर 15 लाख टन होने का अनुमान ।
पिछले वर्ष अप्रैल की तुलना सरसो की आवक इस वर्ष अप्रैल में 13 % तक आधी रही ।
सरसो की क्रशिंग मार्जिन पॉजिटिव रहने और सरसो तेल की मांग के चलते इस क्रशिंग पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ी ।
पिछले वर्ष फरवरी – अप्रैल के बीच कुल 29.5 लाख टन सरसो की क्रशिंग हुई थी ।
इस वर्ष सामान अवधि में क्रशिंग 22 % बढ़कर 36  लाख टन पहुंचने का अनुमान  ।
सरसो की मांग पुरे सीजन मजबूत रहने की उम्मीद ।
सरसो तेल सोया , पाम तेल से निचे होने की वजह से सरसो तेल की मांग अच्छी बताई जा रही है ।
जयपुर सरसो में निचे 6950 का मजबूत सपोर्ट हैं । जहाँ से हमने पहले भी सरसो को बढ़ते हुए देखा 
जानकारों का मानना है जयपुर सरसो ऊपर 8000 – 8200 तक पहुंच सकता हैं ।
लेकिन उसमे काफी समय  लगेगा वहीं 6950 सीजन का सबसे निचला स्तर रह सकता है जिसके निचे जाने की समभावना कम ।
जयपुर सरसो तेल ऊपर में 1650 और निचे में 1450 रह सकता है ।
यहाँ से ट्रेडर्स घटे भाव पर सरसो में खरीदारी कर ऊपर में मुनाफावसूली करें ।
सीजन का उच्च स्तर आने में समय लगेगा इसलिए व्यापारी सिर्फ 50 % स्टॉक होल्ड करें और बाकी 50 % पर ट्रेडिंग करते रहे ।

ध्यान देने हेतु बातें 👇

सभी किसान बंधुओ और व्यापारी बंधुओ को सूचित किया जाता है

अतः उपज का स्टॉक करने और व्यापार-व्यवसाय संबंधित कार्य या

निर्णय अपने स्वयं के विवेकानुसार ही लेवें 🙏 

Mcx भाव सोना चांदी,रुई में जबरदस्त तेजी
👇

सरसो,जीरा,ग्वार,इसबगोल का भाव
👇




आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं👇

यहां क्लिक करें

Leave a Comment

मंडी भाव जानकारी 14 दिसंबर 2023 आज का ताजा नरमा और कपास का भाव पंजाब में आज के ताजा Diesel के भाव पंजाब में 14 Dec. 2023 के ताजा पेट्रोल के मूल्य आज का ताजा मंडी भाव जानकारी ग्वार,मूंग,मोठ, नरमा, कपास आदि फसलों का ताजा मंडी भाव जानकारी