सरसों कच्ची घानी तेल की कीमत 30 रुपए गिरी सभी तेल के भाव गिरे

सरसों कच्ची घानी तेल की कीमत 30 रुपए गिरी सभी तेल के भाव गिरे

बीते सप्ताह दिल्ली तेल तिलक बाजार में खाद्य तेल तिलन कीमतों में गिरावट का रुख कायम रहा सूरजमुखी तेल इसकी वजह से लगभग सारी देसी तेल तिलहनों के दाम पर दबाव रहा इसकी वजह से सरसों,मूंगफली तेल तिलहन तेल,कच्चा पाम तेल,सोयाबीन तेल सीपीओ पामोलीन बिनॉला तेल नुकसान के साथ बन्द हुआ सरसों दादरी तेल 300 रुपए टूटा बाजार सूत्रों के मुताबिक पिछले सप्ताह के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का थोक भाव 55 रुपए टूटकर 5220/5270 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ समीक्षाधीन सप्ताहिक में सरसों दादरी तेल ₹300 गिरकर 10650 पर बंद हुआ सरसों पक्की घानी तेल ₹30 गिरकर 1680 और 1750 ₹ और सरसों कच्ची घानी तेल की कीमत 30 रुपए गिरकर 1680 से 1800 रुपए टिन पर बन्द हुआ समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने और दूज के थोक भाव भी ₹5 और ₹35 सुधर कर 5205 से 5355 रुपए ऑर 4965 से 5015 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ सोयाबीन दिल्ली

सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम तेल के भाव 280 रुपए ,250 रुपए ऑर 400 की जोरदार गिरावट k के साथ 11000 रुपए,10900 रुपए 9250 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ मूंगफली तेल तिलहनों भाव में थोड़ी गिरावट आई मूंगफली तिलहन का भाव ₹15 टूटकर 6765 और ₹6825 प्रति क्विंटल पर बंद हुआ

मूंगफली तेल गुजरात ₹20 के नुकसान के साथ ₹16580 प्रति क्विंटल पर बंद हुआ जबकि मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड का भाव ₹20 की गिरावट के साथ 2530 और 2795 रुपए प्रति टिन पर बंद हुआ

Pamolin Delhi ka bhav 350 Gira
बीते सप्ताह कच्चे पाम तेल का भाव ₹300 टूटकर 85 सो रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ जबकि पामोलिन दिल्ली का भाव ₹350 टूटकर ₹10000 प्रति क्विंटल पर बंद हुआ पामोलिन कांडला का भाव भी ₹400 की भारी गिरावट के साथ 9000 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ समीक्षाधीन सप्ताहिक में ढाई ₹100 की गिरावट के साथ ₹9250 प्रति क्विंटल पर बंद हुआ

Leave a Comment

मंडी भाव जानकारी 14 दिसंबर 2023 आज का ताजा नरमा और कपास का भाव पंजाब में आज के ताजा Diesel के भाव पंजाब में 14 Dec. 2023 के ताजा पेट्रोल के मूल्य आज का ताजा मंडी भाव जानकारी ग्वार,मूंग,मोठ, नरमा, कपास आदि फसलों का ताजा मंडी भाव जानकारी