सरसों और सरसों तेल तेजी मंदी रिपोर्ट || teji mndi report

सरसों: तेजी नही

राजस्थान, यूपी, मध्य प्रदेश में बेमौसमी वर्षा होने के कारण सरसो की आवक 11 लाख से बढ़कर 1200 लाख बोरी के लगभग दैनिक होने तथा तेल मिलों की मांग घटने से लारेंस रोड पर सरसों के भाव गत सप्ताह के दौरान 100 रुपये घटकर 5400/5450 रुपए प्रति कुंतल रह गई। नजफगढ़ मंडी में इसके भाव 4900/4950 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। जयपूर में 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों के भाव 5650 रूपए कुंटल पर सुस्त रहे। आवक का दबाव बढ़ने की संभावना को देखते हुए इसमें तेजी की ऊम्मीद नहीं है।

सरसों तेल :बढ़ने के आसार कम

हरियाणा व राजस्थान के बिकवाली घटने तथा ग्राहकी बढ़ने से गत सप्ताह के दौरान सरसों तेल के भाव 11000 से घटकर 10700 रुपए प्रति कुंटल रह गए। दादरी में इसके भाव 10600 रुपये प्रति कुंटल बोले गए। बिहार, बंगाल की मांग घटने से राजस्थान की मंडियों में भी क’चे तेल की कीमतों में मंदे का रुख रहा। सीजन को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें तेजी की उम्मीद नहीं है बाजार और घट सकता है।

व्यापार अपने विवेक से करें

सरसों का भाव 👉 क्लिक करें

गेहूं भाव 👉 क्लिक करें

Leave a Comment

मंडी भाव जानकारी 14 दिसंबर 2023 आज का ताजा नरमा और कपास का भाव पंजाब में आज के ताजा Diesel के भाव पंजाब में 14 Dec. 2023 के ताजा पेट्रोल के मूल्य आज का ताजा मंडी भाव जानकारी ग्वार,मूंग,मोठ, नरमा, कपास आदि फसलों का ताजा मंडी भाव जानकारी