सक्रिय WD के कारण पश्चिमी राजस्थान से आ रही रेतीली आंधी व बारिश, अगला रुख हरियाणा व पूर्वी राजस्थान के इलाकों की तरफ:

मौसम_अलर्ट: सक्रिय WD के कारण पश्चिमी राजस्थान से आ रही रेतीली आंधी व बारिश, अगला रुख हरियाणा व पूर्वी राजस्थान के इलाकों की तरफ:

पोस्ट ऑल क्रेडिट 👉 sahil bhatt

उत्तर भारत को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ने प्रभावित करना शुरू कर दिया है जिसके प्रभाव से आज दिन चढ़ने के साथ ही राजस्थान के गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर व जैसलमेर जिले पर बेहद सक्रिय बादलों का निर्माण देखा जा रहा है।
जिसके कारण इन चारों जिलों में कहीं हल्की कहीं भारी बारिश की गतिविधियां तेज हवाओं के साथ हो रही है, कुछ जगह ओलावृष्टि भी देखी जा रही है।

हल्के सक्रीय बादल दक्षिण राजस्थान पर भी मौजूद है, जिसके कारण फिलहाल उदयपुर डूंगरपुर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा चित्तौड़गढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की गतिविधियां जारी हैं।

उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर मौजूद बेहद सक्रिय बादलों की चाल व तीव्रता को देखते हुए अगले 1 से 3 घंटों के दौरान उत्तर व पूर्वी जैसलमेर, उत्तर-पूर्वी बाड़मेर, जालौर, पाली, जोधपुर, बीकानेर, दक्षिण व पूर्वी श्रीगंगानगर, दक्षिणी हनुमानगढ़, चूरू, नागौर औऱ अजमेर जिले में तेज आंधी के बाद कही हल्की कही भारी बारिश होगी।
कुछ जगह तूफानी हवाओँ के साथ भारी बारिश व ओलावृष्टि भी सम्भव है।

दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा जिले में भी बादलों की आवाजाही व कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां होंगी, कुछ जगह तेज बौछारें भी कर सकती है।

वही पंजाब-हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम लगभग साफ ही बना हुआ है, आंशिक बादल भी बनी हुई है लेकिन अभी कहीं बारिश की गतिविधियां नहीं हो रही।
लेकिन शाम होने के साथ राजस्थान पर मौजूद बादल दक्षिण पंजाब, हरियाणा के पश्चिमी इलाकों व राजस्थान के पूर्वी भागों तक पहुंचेंगे। जिसके कारण इन इलाकों में भी कई जगह हल्की से मध्यम बारिश व कुछ जगह भारी बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां देखी जाएगी।

©WOB

Leave a Comment

मंडी भाव जानकारी 14 दिसंबर 2023 आज का ताजा नरमा और कपास का भाव पंजाब में आज के ताजा Diesel के भाव पंजाब में 14 Dec. 2023 के ताजा पेट्रोल के मूल्य आज का ताजा मंडी भाव जानकारी ग्वार,मूंग,मोठ, नरमा, कपास आदि फसलों का ताजा मंडी भाव जानकारी