मॉसम_अपडेट: सक्रिय WD के कारण पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश व दिल्ली में कल जमकर बरसेंगे बादल, कई जगहों पर भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि सम्भव:

मॉसम_अपडेट: सक्रिय WD के कारण पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश व दिल्ली में कल जमकर बरसेंगे बादल, कई जगहों पर भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि सम्भव:

कल शाम से शुरू हुए सक्रिय WD के प्रभाव से बरसाती दौर ने अब तक उत्तर व पश्चिमी राजस्थान, दक्षिण व मध्य राजस्थान, पश्चिमी हरियाणा, दक्षिण पंजाब, दिल्ली व गंगा-यमुना के दोआब वाले यूपी में कही हल्की कही तेज़ बारीश दी है। कई जगह ओलावृष्टि भी हुई है।

पोस्ट ऑल क्रेडिट 👉 sahil bhatt

लेकिन अभी इस बरसाती दौर अंत नहीं हुआ है। पहाड़ी इलाकों पर पहुँचा ताज़ा तगड़ा WD कल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश व पुर्वी राजस्थान में तेज़ बारिश व ओलावृष्टि देगा। वही पश्चिमी राजस्थान व गुजरात पर से इसकी पकड़ कमजोर होगी।

कल का मॉसम पूर्वानुमान:

कल जम्मू कश्मीर, लद्दाख व हिमाचल प्रदेश में WD की पकड़ मजबूत होगी। जिसके कारण इन राज्यों में अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश व ओलावृष्टि भी संभव है।
लद्दाख, कश्मीर व उत्तर हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों पर भारी बर्फबारी भी देखी जाएगी।

उत्तराखंड में कल WD का जबरदस्त प्रभाव होगा। राज्य के सभी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी होंगी।
उत्तरकाशी, चमौली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ के ऊंचे पहाड़ों पर भारी से अति भारी बर्फबारी भी देखी जाएगी।

पंजाब के पठानकोट, होशियारपुर, गुरुदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, मलेरकोटला, संगरूर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, मोहाली, पटियाला व चंडीगढ़ में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह तेज़ हवाओँ वाली भारी बरसात के साथ ओलावृष्टि भी संभव है।

फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, भटिंडा, बरनाला व मानसा जिले में गरजदार बादलों के बीच बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात संभव है। कुछ जगह तेज़ हवाओँ के साथ तेज़ बारिश व ओलावृष्टि भी होने की उम्मीद है।

हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, जींद, फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, भिवानी, रोहतक, सोनीपत सहित दिल्ली में कई जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह तेज हवाओ के साथ भारी बारिश व ओलावृष्टि भी होने की प्रबल संभावना है।

महेंद्रगढ़, दादरी, रेवाड़ी, झज्जर, गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल व मेवात जिले में गरज़-चमक के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। एक-दो जगह तेज हवाओ के साथ तेज़ बारिश व ओलावृष्टि भी हो सकती है।

उत्तरप्रदेश में कल WD पूरे ताकत के साथ प्रभावी रहेगा। राज्य के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनोर, अमरोहा, हापुड़, मेरठ, गाज़ियाबाद, बुलंदशहर, बंदायू, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, शाहजहांपुर, कन्नौज, फरुखाबाद, अलीगढ़, आगरा, हाथरस जिले में कई जगह हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी होगी।

गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, कासगंज, सीतापुर, बहराइच, बलरामपुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर, फतेहपुर, औरैया, हमीरपुर, ललितपुर, झाँसी, महोबा, चित्रकूट, बाँदा, कोशाम्बी, आजमगढ़, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर जिले में बादलवाही के बीच गरज़-चमक के बीच बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। एक-दो जगह तेज़ बरसात व ओलावृष्टि भी हो सकती है।

प्रयागराज, वाराणसी, चन्दौली, सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, देवरिया, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर जिले में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की उम्मीद है। कही-2 तेज़ बरसात व हल्की ओलावृष्टि भी हो सकती है।

राजस्थान के हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, सीकर, पुर्वी नागोर, जयपुर, अजमेर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर व टोंक जिले में बादलों की लगातार आवाजाही व गरज़-चमक के बीच बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह तेज़ हवाओँ के साथ तेज़ बारिश व ओलावृष्टि भी हो सकती है।

श्रीगंगानगर, उत्तर बीकानेर, पश्चिमी नागोर, पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तोड़, बूंदी व कोटा, जिले में दोपहर बाद बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां होगी। कुछ जगह तेज़ बरसात के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।

दक्षिण बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, झालावाड़ व बारां जिले में मॉसम लगभग साफ व आंशिक बादलवाही वाला रहेगा, हालांकि दोपहर बाद बादल जरूर बनेंगे, जिससे कही-2 पर हल्की या बूंदाबांदी की भी उम्मीद है।

मध्यप्रदेश के चंबल, ग्वालियर, सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर व नर्मदापुरम संभाग के जिलो में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात कल भी होगी। एक-दो जगह तेज़ बरसात के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।

भोपाल, उज्जैन, इंदौर व निमाड़ संभाग के जिलो में लगभग साफ व आंशिक बादलवाही वाला रहेगा। हालांकि दोपहर बाद कही-2 हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना इन इलाकों में कल भी रहेगी।

गुजरात के कच्छ, उत्तर गुजरात व दक्षिण गुजरात के इलाकों में कल दोपहर बाद कही-2 गरजदार बादल बनेंगे, जिसके कारण बिखरी हुई हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां इन इलाकों में हो सकती है।
मध्य गुजरात व सम्पूर्ण सौराष्ट्र में मॉसम लगभग साफ व आंशिक बादलवाही वाला रहेगा। दोपहर बाद छिटपुट जगह बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।

छत्तीसगढ़ के उत्तर व मध्यि भागों में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होंगी। कुछ जगह तेज़ बरसात के साथ ओलावृष्टि भी संभव है।

दक्षिण छत्तीसगढ़ में मॉसम लगभग साफ व आंशिक बादलवाही वाला रहेगा। दोपहर बाद कही-2 हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखी जाएगी।

मैदानी इलाकों में आज सुबह 8:30 के बाद हुई बरसात के आँकड़े:
सोनीपत 27mm
श्रीगंगानगर Aws 24mm
बागपत 17mm
लोधी रोड, दिल्ली 17mm
पीपलू, टोंक 15mm
माउंट आबू, सिरोही 14mm
महेंद्रगढ़ 13mm
गुड़गांव 11mm
सिवानी, भिवानी 10mm
बुलंदशहर 9mm
सिरोही 9mm
फरीदाबाद 6mm
पटियाला Aws 6mm
मेवात 5mm
भिवानी 5mm
हिसार 4mm
पोखरण 4mm
जैसलमेर Aws 3mm
करौली 3mm

राजस्थान में आज सुबह 8:30 तक हुई बरसात के आंकड़े:
Sadulsahar 10.0mm
Anupgarh Tehsil 8.0mm
Sangria Kvk 7.5mm
Srivijaynagar 5.0mm
Suratgarh 4.0mm
Pilibanga Sr 4.0mm
ShriGanganagar 3.2mm
Hanumangarh 3.0mm
Padampur 2.5mm
Sangaria 2.0mm
Tibi 2.0mm
Raisingnagar 1.6mm
Sriganganagar Tehsil 1.5mm
Rawatsar Sr 1.0

©WOB

Leave a Comment

मंडी भाव जानकारी 14 दिसंबर 2023 आज का ताजा नरमा और कपास का भाव पंजाब में आज के ताजा Diesel के भाव पंजाब में 14 Dec. 2023 के ताजा पेट्रोल के मूल्य आज का ताजा मंडी भाव जानकारी ग्वार,मूंग,मोठ, नरमा, कपास आदि फसलों का ताजा मंडी भाव जानकारी