मॉसम_अपडेट: तेज़ गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, ताज़ा WD के कारण कल से शुरू होगा प्रभाव, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी में होगी आंधी के साथ बारिश:

मॉसम_अपडेट: तेज़ गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, ताज़ा WD के कारण कल से शुरू होगा प्रभाव, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी में होगी आंधी के साथ बारिश:

पोस्ट ऑल क्रेडिट 👉 sahil bhatt

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अप्रैल की शुरुआत में हल्की बारिश के बाद से मौसम लगभग साफ और गर्म बना हुआ है। इसी बीच बीते एक हफ्ते से तेज गर्मी का दौर मैदानी इलाकों मैं जारी है।
अधिकतम तापमान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी व राजस्थान में 36℃ से 42℃ की रेंज के बीच बना हुआ है।
वही उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड व पूर्वांचल रीजन में तापमान 40℃ से 44℃ के बीच रिकॉर्ड हो रहा है।
आज भी उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में अधिकतम तापमान 44.6℃ रिकॉर्ड हुआ है।

मैदानी इलाकों में जारी इस तेज गर्मी के दौर पर जल्द ही कुछ दिन के लिए ब्रेक लगेगा। ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण कल शाम से 21 अप्रैल तक पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अवध में बादलवाही के बीच गरज़-चमक औऱ आंधी के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखी जाएगी। कुछ एक जगह तेज़ रेतीली आंधी के बाद तेज बारिश और ओलावृष्टि भी संभव है।

मौसमी चक्र:
● एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान व साथ लगते उत्तरी पाकिस्तान पर बना हुआ है। जो अगले 24 घंटों में पाकिस्तान के उत्तरी इलाकों में और अंदर की तरफ दाखिल होगा और फिर उत्तर भारत के लद्दाख व जम्मू कश्मीर के इलाकों को प्रभावित करना शुरू करेगा।

● इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक चक्रवाती हवाओँ का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान पर विकसित होगा।

● इसी समय भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के भागो पर मौजूद है, जिसके कारण आज शाम बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर में कही-2 हल्की बारिश की गतिविधियां देखी गई है।

कल का मौसम पूर्वानुमान:

ताजा मध्यम श्रेणी के पश्चिमी विक्षोभ के कारण कल जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विभिन्न इलाकों में बादलवाही और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात दर्ज की जाएगी। कुछ जगह तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि भी संभव है।
कश्मीर और लद्दाख के ऊंचे पहाड़ी इलाकों पर ताज़ा बर्फ़बारी भी देखी जाएगी।

हिमाचल प्रदेश के पश्चिमी व उत्तरी इलाकों में बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बरसात होगी। ऊंचे पहाड़ी इलाकों पर ताज़ा बर्फबारी भी होगी।
राज्य के पूर्वी व दक्षिणी इलाकों में दोपहर बाद गरज़-चमक के साथ हल्की बरसात होगी। कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ तेज बारिश व ओलावृष्टि भी हो सकती है।

उत्तराखंड के उत्तरी व पश्चिमी इलाकों में यानी उपरी हिमालयी क्षेत्रों में बादलवाही व गरज़-चमक के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश होगी, कुछ एक जगह हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि भी हो सकती है।
राज्य के दक्षिण व पूर्वी भागो में दोपहर तक मॉसम गर्म व साफ ही बना रहेगा। दोपहर बाद कही-2 हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

सम्पूर्ण पंजाब में मौसम लगभग साफ और तेज़ गर्मी वाला ही बना रहेगा। दोपहर बाद पंजाब के उत्तर-पूर्वी औऱ पश्चिमी इलाकों में व चंडीगढ़ में बादलवाही के बीच आंधी के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।
शेष पंजाब में बरसात की उम्मीद कल दिन में कम है, मगर देर रात बाद से मॉसम में बदलाव आएगा।

हरियाणा व दिल्ली में भी मौसम मुख्यतः दिनभर लगभग साफ और तेज़ गर्मी वाला बना रहेगा।
दोपहर बाद हरियाणा के उत्तरी इलाकों यानी अम्बाला मंडल व पश्चिमी जिलों यानी राजस्थान से सटे इलाकों में नए पश्चिमी विक्षोभ के शुरुआती हल्के प्रभाव से बादलों का निर्माण देखा जाएगा, जहां-जहां बादल सक्रिय होंगे वहां-वहां बादलवाही के बीच बूंदाबांदी या हल्की बारिश देखी जाएगी।
शेष हरियाणा के भागों में बरसात की उम्मीद कल दिन में कम है, मगर देर शाम या रात बाद से मॉसम में बदलाव आएगा।

राजस्थान के लगभग सभी इलाकों में दोपहर तक मौसम साफ और गर्म ही बना रहेगा।
दोपहर बाद सीमावर्ती इलाकों में यानी श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दोपहर बाद बादलों का निर्माण शुरू होगा, जो शाम होने के साथ-साथ लगातार सक्रिय होते जाएंगे, साथ ही पाकिस्तान की तरफ से भी इनमें नए बादलो का निर्माण भी देखा जाएगा।

दोपहर बाद बादलो के तीव्र निर्माण के कारण पश्चिमी राजस्थान से आंधी की गतिविधियां शुरू होगी, जो राजस्थान के पश्चिमी इलाकों से शुरू होती हुई मध्य व पूर्वी इलाकों की तरफ बढ़ेंगी। साथ ही गरज के बादलों के कारण बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बरसात की गतिविधियां भी इन इलाकों में शुरू हो जाएंगी।

दक्षिण, मध्य व पूर्वी राजस्थान में मौसम लगभग साफ और गर्म ही बना रहेगा। कल इन इलाकों में बरसात की संभावना नही है। परसो की अल सुबह या दोपहर बाद से मौसम में हल्का बदलाव देखा जाएगा।

संपूर्ण उत्तर प्रदेश में मौसम लगभग साफ रहेगा, कहीं बरसात की संभावना नहीं है। बुंदेलखंड और पूर्वांचल में तेज गर्मी का प्रकोप कल भी जारी रहेगा।
हालांकि राज्य के सहारनपुर, शामली और बिजनौर जिले में कल शाम के समय कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

गुजरात के कच्छ में कल दोपहर बाद हल्के बादलों का निर्माण होगा, जिससे छिटपुट जगहो पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश की उम्मीद है।
शेष गुजरात में मौसम लगभग साफ और गर्म बना रहेगा, बाकी जगहो पर कहीं बरसात की संभावना नहीं है।

संपूर्ण मध्यप्रदेश में भी कल मौसम लगभग गर्म और साफ ही बना रहेगा। दोपहर बाद आंशिक बादलवाही राज्य के मध्य व पूर्वी इलाकों में देखी जा सकती है, लेकिन कहीं भी बरसात की संभावना नहीं है।
हालांकि राज्य के मंडला, डिंडोरी औऱ बालाघाट जिले में कहीं-कहीं बादलवाही के बीच बूंदाबांदी की संभावना है।

मैदानी इलाकों में इस पश्चिमी विक्षोभ का असली प्रभाव कल देर रात बाद या परसो अलसुबह से लेकर शुरू होगा, जिसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के उत्तरी व पश्चिमी इलाके, दिल्ली चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भाग ज्यादा असर में आएंगे।
कल शाम बाद से लेकर और 21 अप्रैल के बीच उपरलिखित इलाकों के अधिकतर भागो में मेघगर्जन व आंधी के साथ हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह तेज़ बरसात व ओलावृष्टि भी संभव है।

मध्य प्रदेश, गुजरात, बुंदेलखंड व पूर्वी उत्तरप्रदेश इस सिस्टम के प्रभाव से लगभग बाहर रहेंगे। हालांकि 21 22 व 23 अप्रैल के दौरान पूर्वी मध्यप्रदेश, बुंदेलखंड और पूर्वाचल में गरज़ के साथ हल्की बारिश के आसार है।

आगे की जानकारी समयानुसार दे दी जाएगी।

Follow us on Instagram:
फॉलो करें

©WOB

Leave a Comment

मंडी भाव जानकारी 14 दिसंबर 2023 आज का ताजा नरमा और कपास का भाव पंजाब में आज के ताजा Diesel के भाव पंजाब में 14 Dec. 2023 के ताजा पेट्रोल के मूल्य आज का ताजा मंडी भाव जानकारी ग्वार,मूंग,मोठ, नरमा, कपास आदि फसलों का ताजा मंडी भाव जानकारी