कमजोर व खराब हुई फसलों को नष्ट किया तो किसानों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम


कमजोर व खराब हुई फसलों को नष्ट किया
तो किसानों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम


कमजोर व खराब हुई फसलों को नष्ट किया
तो किसानों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम
श्रीगंगानगर भास्कर 03-09-2022
कृषि विभाग ने किसानों को खराब हुई फसलें नष्ट नहीं करने की दी सलाह

जिन किसानों ने खरीफ फसलों का बीमा करवाया है कमजोर वह खराब हुई फसलों को नष्ट नहीं करे इन फसलों को नष्ट करने वाले किसानों को बीमा क्लेम नहीं मिल पाएगा कारण की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रावधान अनुसार बीमित फसलों में फसल बीमा क्लेम आकलन समधित पटवार सर्किल में उपज में आई कमी के अनुसार फसल कटाई के प्रयोग के आधार पर किया जाता है प्रधानमंत्री
फसल बीमा
योजनांतर्गत इस वर्ष खरीफ फसलों
का जिले में लगभग 95000 कृषकों
ने बीमा करवाया है। जिनकी लगभग
292657 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए
1712192 बीमा पॉलिसियां सृजित
हुई हैं। उक्त पॉलिसियों का वितरण
एक सितंबर से शुरू कर दिया गया
है। क्षेत्र के कुछ किसान कमजोर व
खराब हुई फसलों को नष्ट कर रहे
हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों ने
बताया कि जिले के किसानों से कम
पानी कम/अधिक वर्षा कीट
बीमारी एवं अन्य कारणों से
कमजोर/ खराब हुई फसलों को हल
चलाकर नष्ट न करें। प्रधानमंत्री
फसल बीमा योजना के प्रावधाना के
अनुसार बीमित फसलों में फसल
बीमा क्लेम का आकलन संबंधित
पटवार सर्किल में उपज में आई कमी…..
के अनुसार फसल कटाई प्रयोग के…
आधार पर ही किया जाता है। अगर
कमजोर फसलों को नष्ट कर दिया
जाएगा तो अच्छी फसल बचेगी
जिससे उपज अधिक होगी। इस
कारण उपज का वास्तविक
आकलन नहीं हो पाएगा एवं बीमा
क्लेम के पात्र किसान बीमा क्लेम से
वंचित रह जाएंगे। जिले में राजस्व
एवं कृषि विभाग के प्राथमिक
कार्यकर्ताओं की ओर से
तहसील/पटवार सर्किल स्तर पर
फसल कटाई प्रयोगों के सम्पादन का
काम शुरू कर दिया गया है ताकि
फसलों का सही-सही आंकन हो
सके व बीमित कृषकों को वास्तविक
बीमा क्लेम मिल सके।

किसानों से की जा रही है
अपील, वे फसल नष्ट नहीं करें


जिन किसानों ने फसलों का बीमा
करवाया है वे खराब व कमजोर
फसलों का नष्ट नहीं करें।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के
प्रावधान अनुसार ऐसे किसानों को
फसल बीमा क्लेम नहीं मिल
जाएगा। किसानों से अपील की जा
रही है कि वे कमजोर व खराब हुई
फसलों को नष्ट नहीं करें ताकि
फसल उपज का सही आकलन हो
सके तथा किसानों को बीमा क्लेम
मिल सके।
जीआर मटोरिया, संयुक्त
निदेशक कृषि श्रीगंगानगर।

अन्य जानकारी 👈क्लिक करें

Leave a Comment

मंडी भाव जानकारी 14 दिसंबर 2023 आज का ताजा नरमा और कपास का भाव पंजाब में आज के ताजा Diesel के भाव पंजाब में 14 Dec. 2023 के ताजा पेट्रोल के मूल्य आज का ताजा मंडी भाव जानकारी ग्वार,मूंग,मोठ, नरमा, कपास आदि फसलों का ताजा मंडी भाव जानकारी