इस सप्ताह चना 100 रूपये तक उछला देखें साप्ताहिक रिपोर्ट

नमस्कार दोस्तों आज वार रविवार हाजिर होते हैं स्प्ताहिक रिपोर्ट लेकर इस सप्ताह मंडियों में क्या हलचल रही आज हाजिर है चना रिपोर्ट लेकर हम विभिन्न तरह की जानकारी अपडेट करते हैं रोज देखते रहे Mandibhavharyana.com

इस हफ्ते शुरुआती दिनों में मांग कमजोर थी हालांकि आखिरी 2 दिनों में चने के भाव ₹100 तक बढ़े

दूसरी ओर नाफेड की चना खरीदी भी तेजी से हो रही है जिससे मंडियों में आवक कमजोर है

नाफेड के पास 14 लाख टन का पुराना स्टॉक और अब तक 12 लाख टन की खरीदी और कुल मिलाकर 26 लाख टन का स्टॉक है

व्यापारियों से मिली जानकारी के अनुसार 3,4 लाख टन की खरीदी राजस्थान और मध्यप्रदेश से होने की संभावना है

साथ ही महाराष्ट्र और गुजरात में अगले 15 दिनों में चना खरीदी बंद हो सकती है और आगे सरकार जून जुलाई के महीने में चना बिकवाली भी शुरू कर सकती हैं

चने का भविष्य नेफेड की खरीदी बिक्री पर निर्भर करेगा

चना की अच्छी मांग से कीमतों में सुधार

मध्य प्रदेश बेस्ट चना ₹50 बढ़कर ₹5025 प्रति क्विंटल और नया राजस्थानी चना ₹75 बढ़कर 5050 से ₹5075 प्रति क्विंटल पर पहुंचा

नोट व्यापार अपने विवेक से करें

किसान साथियो और व्यापारी भाइयो मंडियों के दैनिक अनाज भाव, तेजी मंदी की सटीक जानकारी, सभी व्यापारियों की ऑल इन वन डायरेक्टरी, सभी जानकारियों के लिए आज ही फ्री डाउनलोड करे खोज ऍप
👇👇
डाउनलोड करें

Leave a Comment

मंडी भाव जानकारी 14 दिसंबर 2023 आज का ताजा नरमा और कपास का भाव पंजाब में आज के ताजा Diesel के भाव पंजाब में 14 Dec. 2023 के ताजा पेट्रोल के मूल्य आज का ताजा मंडी भाव जानकारी ग्वार,मूंग,मोठ, नरमा, कपास आदि फसलों का ताजा मंडी भाव जानकारी