सरसों में खराब मौसम का हल्का सा सहारा
सरसो के भावों निचले लेवल से100 से 250 का सुधार देखने को मिला है पिछले दो दिनों में मौसम की उलट फेर और सरकारी खरीद के लिए कुछ राज्यों में कांटे शुरू होने से सरसो की गिरावट पर हल्का ब्रैक लगा है सरसों खल में डिमांड सुधरने से मीलों की लिवाली सरसों के घटे हुऐ भाव पर हल्की निकल रही है हालाँकि सरसो तेल की डिमांड अब भी चिंता का कारण बना हुआ है राजस्थान मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने से सरसो की फसल पर खतरा मंडरा रहा है राजस्थान राज्य की कुछ मंडी लाईनों में कल खराब मौसम को देखते हुए मंडिया को बंद रखने का निर्णय लिया गया मौसम पाणी को देखते हुए सरसो में ध्यान हल्की फुल्की तेजी लग रही है 20 मार्च मौसम खुलने के बाद फिर सरसों में मुनफावसूली किसानो की बिकवाली देखने को मिल सकती है
व्यापार अपने विवेक से करें

चीन और CBOT सोया तेल में मजबूती के चलते KLC में तेजी
सट्टे की स्टडी अनुसार कल KLC एक अच्छे मजबूत स्पीड ब्रेकर लगा कर बंद आया था जहाँ से विदेशी बाजारों में दुवारा मामुली रिकवरी की उम्मीद लग रही है KLC जुन के सट्टे में 3900 के स्पीड ब्रेकर के करीब से आज हल्की फुल्की रिकवरी दिखा रही है विदेशों में पाम व ताड़ की पैदावार करने वाले देशों में बाढ़ वारिश से खराब फसलों का आंकलन किया जा रहा है अभी तक पक्का सर्वे आया नहीं है इस कारण KLC के फंडामेंटल कमजोर नहीं है विदेशी मार्केट और आर्थिक संकट से KLC पर दबाव देखा जा रहा है KLC और दुसरे मार्केट में आज मजबूती देख कर आज भारतीय तेल व तिलहन के बाजारों में पाम तेल के नीचे लेवलो से हल्के मजबूत दिख रहा है सोया तेल सुरजमुखी तेल में कमजोर डिमांड के कारण बाजार दबाव में रहेंगे चावल तेल सरसो तेल बिनौला तेल के भाव आज टिके रहने की उम्मीद है
व्यापार अपने विवेक से करें