Contents
show
मसूर रिपोर्ट
नई फसल का दबाव मंडियों में ज्यादा नहीं बन रहा है, क्योंकि चौतरफा उत्पादक क्षेत्रों में बेमौसमी बरसात हो रही है। दूसरी ओर कनाडा के माल वर्तमान भाव से नीचे पड़ते के नहीं मिल रहे हैं, इन परिस्थितियों को देखते हैं, जो बिल्टी में मसूर 6200/6225 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है, इसमें ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है। यहां 6100 रुपए के आसपास बिक रही है, थोड़ा डस्ट वाला माल 6025 रुपए बोल रहे हैं। मंडियो में ज्यादा स्टाक नहीं बन पा रहा है। दाल मिलों में भी स्टाक नहीं है। ग्राहकी के निकलने पर बाजार यहां से और बढ़ सकता है।
मूंग रिपोर्ट
वर्तमान में आंध्र प्रदेश की मूंग 3-4 ट्रक दैनिक आ रही है, इसके अलावा केवल राजस्थान से मूंग आ रही है। टेंडर वाली मूंग नरेला लॉरेंस रोड सहित अधिकतर मंडियों में आई थी, लेकिन वह माल निबट गया। पीछे लोकल दाल मिलें ही खरीद कर चुकी हैं। यहां राजस्थान का बढ़िया माल 9000/9200 रुपए प्रति क्विंटल तक बोलने लगे हैं, जो खाटू जी लाइन का माल भी 9100/9200 रुपए बिक रहा था। नीचे वाले माल 7800/8300 रुपए से कम में बेचू नहीं हैं, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव के मूंग बढ़िया और तेज हो जाएगी।
व्यापार अपने विवेक से करें ।

सोना चांदी का भाव
यहां क्लिक करें