WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now
5/5 - (1 vote)

भादरा तहसील के गांव अलायला के लिए गौरव का पल……..

दो भाईयों को मिली पदोन्नती
आज ट्रेनिग पूरी करने के बाद सुरेश कस्वा ओर राजू कस्वा को पुलिस मुख्यालय द्वारा आधिकारिक रूप से पदोन्नति के आदेश जारी हुए


गौरतलब है की श्री सुरेश कस्वा चुरू पुलिस में सब इंस्पैक्टर के पद पर कार्यरत थे साथ चुरु DST के इंचार्ज थे बहुत जटिल प्रकरणों को सुलझाने के लिए बहुत बार सम्मानित हो चुके है इन्ही उपलब्धियों के कारण पुलिस निरीक्षक पद पर गेलंट्री (आउट ऑफ टर्न ) प्रमोशन हुआ़। वहीं श्री राजेंद्र कस्वा कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल पद पर प्रमोशन हुआ़
इसी खुशी के उपलक्ष में बधाइयो के संदेश प्राप्त हो रहे है पूरे गांव में खुशी का माहौल है ,इतने कम समय में इतने अच्छे पद पर पहुंचना युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत है

पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश कस्वा परिचय :–

सुरेश कस्वा की माता श्री गांव अलायला की सरपंच है, दो बड़े भाई है एक अध्यापक पद पर कार्यरत है और दूसरा भाई ग्राम सचिव पद पर कार्यरत है

सुरेश कस्वा की अनसुनी बातें :–
अपनी मेहनत और परिश्रम और ईमानदारी के बल पर आज ये मुकाम हासिल किया पहले ये थर्ड ग्रेड टीचर की नौकरी में कार्यरत थे और बाद में फिर 2nd ग्रेड शिक्षक का मुकाम हासिल किया फिर उन्होंने Sub-inspector पद पर कार्यरत रहे और अब एक बड़ा मुकाम हासिल किया

सोना चांदी का भाव यहां क्लिक करें

By vijaypal chahar

विजयपाल चाहर

error: Content is protected !!