मॉसम_अलर्ट: पंजाब में रातभर से रुक रुक जारी हल्की बारिश, अब राजस्थान में WD के प्रभाव से सक्रिय हो रहे बरसाती बादल:
पोस्ट ऑल क्रेडिट 👉 sahil bhatt
उत्तर भारत को इस समय एक ताज़ा प०वी० प्रभावित कर रहा है। जिसके कारण आज अलसुबह से दोपहर तक पंजाब के कई जिलो में गरज़-चमक औऱ तेज़ हवाओँ के साथ हल्की बारिश हुई है। फिरोजपुर, तरनतारन में तेज बारिश भी हुई है।

बादलवाही के बीच अभी भी पंजाब के नवांशहर, रूपनगर, होशियारपुर, फगवाड़ा, कपूरथला, अमृतसर में बूंदाबांदी/हल्की बारिश देखने को मिल रही है।
अभी फिलहाल बीकानेर, नागोर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर औऱ नारनोल जिले में गरजदार बादलों का निर्माण जारी है, जिनके बीच कही-2 बूंदाबांदी या हल्की बारिश भी शुरू हो गई है। बादलों का बनना देर शाम बाद तक लगातार होता रहेगा।
बादलों के बढ़ते प्रभाव व उनकी चाल को देखते हुए अगले 1-3 घण्टो के दौरान दक्षिण-पुर्वी बीकानेर, दक्षिण व पुर्वी चूरू, नागौर, उत्तरी जोधपुर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, नारनोल, रेवाड़ी, झज्जर औऱ चरखी दादरी में बादलवाही के बीच कुछ जगह गरज़ के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश होगी। एक-दो जगह थोड़े समय के लिए तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।
श्रीगंगानगर, उत्तर हनुमानगढ़, उत्तर बीकानेर, उत्तर चूरू, भिवानी, अम्बाला, पंचकूला, चंडीगढ़, मोहाली, रूपनगर, फाजिल्का में भी बादलों का बनना जारी है। जो शाम तक कही-2 हल्की बारिश दे सकते हैं।
बाकी जगहो पर फिलहाल बरसात की उम्मीद नहीं है। हालांकि शाम बाद से बादलों के बढ़ते प्रसार से नए इलाको में बरसात की संभावना बनेगी।
©WOB
सरसों का भाव 👉 क्लिक करें
नरमा का भाव 👉 क्लिक करें