WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now
Rate this post

नरमा,कपास तेजी मंदी रिपोर्ट

नोट :- ध्यान देने हेतु बाते 👇

सभी किसान बंधुओ ओर व्यापारी बंधुओ को सूचित किया जाता है

अतः उपज का स्टॉक करने और व्यापार-व्यवसाय संबंधित

निर्णय अपने स्वयं के विवेकानुसार ही लेवें 🙏 

हरियाणा,राजस्थान,पंजाब मंडियों में कोटन में दिखी नरमी

नई दिल्ली, 17 सितंबर घरेलू बाजार में स्पिनिंग मिलों की मांग कमजोर होने के कारण आंध्रप्रदेश और तेलंगाना, की मंडियों में शनिवार को कॉटन की कीमतें नरम हो गई, जबकि इन राज्यों की मंडियों में कपास की दैनिक आकवों में कमी दर्ज की गई।

व्यापारियों के अनुसार स्पिनिंग मिलों की मांग कमजोर होने के कारण इन राज्यों की मंडियों में कॉटन की कीमतें नरम हो गई। यार्न में ग्राहकी कमजोर होने के कारण इन राज्य की मिलों को कॉटन की मौजूदा कीमतों में पड़ते नहीं लग रहे। अतः स्पिनिंग मिलें इस समय केवल जरुरत के हिसाब से ही कॉटन की खरीद कर रही है। अगले महीने इन राज्यों की मंडियों में नई कपास की आवक बढ़ेगी, इसलिए इन राज्यों की स्पिनिंग मिलों की मांग अभी कमजोर ही बनी रहने का अनुमान है। अभी तक के मौसम को देखते हुए इन राज्यों में कपास की फसल अच्छी स्थिति में हैं। ऐसे में घरेलू बाजार में कॉटन की कीमतों में हल्की नरमी बनी रहने की उम्मीद है। हालांकि इन राज्य की मिलों के पास पुरानी कॉटन का बकाया स्टॉक नहीं होने के कारण अभी एक तरफा बड़ी गिरावट के आसार कम है।

तेलंगाना में चालू खरीफ में कपास की बुआई घटकर 20.15 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले खरीफ की समान अवधि में इसकी बुआई 20.62 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। भारतीय मौसम विभाग, आईएमडी के अनुसार चालू मानसूनी सीजन में पहली जून से 16 सितंबर तक राज्य में सामान्य से 51 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।

आंध्र प्रदेश में चालू खरीफ में कपास की बुआई 6.37 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले खरीफ सीजन की समान अवधि में 4.86 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। भारतीय मौसम विभाग, आईएमडी के अनुसार चालू मानसूनी सीजन में पहली जून से 16 सितंबर तक राज्य में सामान्य से 17 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।

आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की मंडियों में आज कपास की दैनिक आवक 1,600 गांठ, गांठ-70 किलो की हुई। कुल आवकों में तेलंगाना में 100 गांठ एवं आंध्रप्रदेश की मंडियों में 1,500 गांठ की आवक हुई। शुक्रवार को इन राज्यों में 1,600 गांठ की आवक हुई थी।

तेलंगाना की मंडियों में कपास का भाव 8,500 से 10,000 रुपये, आंध्रप्रदेश की मंडियां में कॉटन का भाव 7,000 से 10,300 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

तेलंगाना की मंडियों में बिनौला का भाव 2,800 से 3,700 रुपये, और आंध्रप्रदेश की मंडियां में 2,700 से 3,700 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

आंध्र प्रदेश की गुंटूर मंडी में 29/29.5प्लस एमएम आरडी 71/73 किस्म की कॉटन में 75,000 से 79,000 रुपये और 30 एमएम आरडी 71/73 किस्म की कॉटन में 80,000 से 82,000 रुपये प्रति कैंडी प्रति कैंडी (कैंडी-356 किलो) क्वालिटीनुसार कारोबार हुआ।

राज्य की अड़ोनी मंडी में 29 प्लस एमएम आरडी 72/75 किस्म की कॉटन में व्यापार 83,000 से 86,000 रुपये प्रति कैंडी (कैंडी-356 किलो) की दर से हुआ।

तेलंगाना की वारंगल मंडी में 29 प्लस एमएम आरडी 72/75 की कॉटन में व्यापार 82,000 से 84,000 रुपये प्रति कैंडी रहे।

आदिलाबाद मंडी में 29प्लस एमएम किस्म की आरडी 72/75 कॉटन के भाव 86,000 से 90,000 रुपये प्रति कैंडी बोले गये।

भैंसा मंडी में 29/29प्लस एमएम किस्म की आरडी 72/75 किस्म की कॉटन का भाव 84,000 से 90,000 रुपये प्रति कैंडी बोले गये।

शनिवार नरमा भाव 👈 क्लिक करें

मंडी का नामनीचे क्लिक करे भाव देखे👇
आदमपुर मंडी भाव 👉यहां क्लिक करें
सिरसा मंडी भाव यहां क्लिक करें
ऐलनाबाद मंडी भाव यहां क्लिक करें
सिवानी मण्डी भाव यहां क्लिक करें
नोहर मंडी भाव यहां क्लिक करें
सादुल शहर मंडी भाव यहां क्लिक करें
रायसिंनगर मंडी भाव यहां क्लिक करें
रावतसर मंडी भाव यहां क्लिक करें
घड़साना मंडी भाव यहां क्लिक करें
अनूपगढ़ मंडी भाव यहां क्लिक करें
सूरतगढ़ मंडी भाव यहां क्लिक करे
नोखा मंडी भाव यहां क्लिक करें
मेड़ता मंडी भाव यहां क्लिक करें
रावला मंडी भाव यहां क्लिक करें
देवली टोंक मंडी भाव यहां क्लिक करें
संगरिया मंडी भाव यहां क्लिक करें
श्री गंगानगर मंडी यहां क्लिक करें
सादुल शहर मंडी भाव यहां क्लिक करें
गोलू वाला मंडी भाव यहां क्लिक करें

सोना चांदी का भाव यहां क्लिक करें

By vijaypal chahar

विजयपाल चाहर

error: Content is protected !!