WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

गेहूं रिपोर्ट || बाजरा रिपोर्ट || wheat report

Rate this post

बाजरा रिपोर्ट
बाजरा की नई फसल अभी आने वाली नहीं है मक्की में पिछले हफ्ते में आई भारी गिरावट के चलते बाजरा में भी मंदे का दर्का बैठ गया है इस समय बाजरा के भाव पोल्ट्री फीढ फार्मों में डिलेवरी में 2240 से 2250 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बोले जा रहे हैं इन भावों में बाजरा की पैदावार वाली मंडियों से अब कोई पड़ता नहीं है तथा मंडियों में आमदनी लगभग टूट गई है इसलिए कारोबारी हड़बड़ाकर बाजरा की बिकवाली में नहीं आना चाहिए बाजरा के इन घटे हुए भावों में खरीदने का मौका ढुंढना चाहिए

गेहूं रिपोर्ट:गेहूं की सरकारी खरीद इस साल पिछले साल के हिसाब से 18 प्रतिशत कम होने की सरकारी सुत्रो से रिपोर्टे आ रही है पिछले साल इन दिनों तक 50 लाख मैट्रिक टन के आसपास गेहूं की सरकारी खरीद पर केंद्रीय पूल में हुई थी जबकि इस बार सोमवार तक 41 लाख मैट्रिक टन की सरकारी खरीद होने ही रिपोर्ट मिल रही है पिछले दो दिनों में चार लाख मैट्रिक टन के करीब सरकारी खरीद होने के आंकड़े सरकारी रजिस्टरो में दर्ज है मौके के का माहौल यह है कि स्टॉकिस्ट भी चौतरफा लिवाली चल रही है गेहूं की पैदावार वाली मंडियों लाईनो में 2050 से 2150 रुपए प्रति क्विंटल क्वालिटी अनुसार गेहूं दिन रात बीक रहा है गेहूं मिल पहुंच में 2270 से 2275 रुपए के बीच हाथो हाथ व्यापार हो रहे है गेहूं इन चालु भावो से और घटने की गुंजाइश बिल्कुल नहीं है

नोट व्यापार अपने विवेक से करें

किसान साथियो और व्यापारी भाइयो मंडियों के दैनिक अनाज भाव, तेजी मंदी की सटीक जानकारी, सभी व्यापारियों की ऑल इन वन डायरेक्टरी, सभी जानकारियों के लिए आज ही फ्री डाउनलोड करे खोज ऍप
👇👇
डाउनलोड करें

सोना चांदी का भाव यहां क्लिक करें
error: Content is protected !!