WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now
Rate this post

मौसम_अपडेट: कल का मौसम पूर्वानुमान: पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में कल भी होगी आंधी-बारीश की गतिविधियां, यूपी व मप्र में हल्की बारिश की संभावना:

पोस्ट ऑल क्रेडिट 👉 sahil bhatt

कल जम्मू कश्मीर, लद्दाख में कई जगह हल्की से मध्यम बरसात औऱ बर्फबारी की गतिविधियां होगी। जम्मू मंडल के इलाकों में कुछ जगह तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है।

हिमाचल प्रदेश के उत्तरी जिलों में लगभग सभी जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा व बर्फबारी की गतिविधियां होंगी। लाहौल-स्पीति औऱ किन्नौर के क्षेत्रों में भारी बर्फबारी भी संभव है।
वहीं राज्य के दक्षिणी जिलों में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात गरज चमक के साथ दर्ज की जाएगी, कुछ जगह तेज़ बारिश के साथ ओलावृष्टि भी संभव है।

उत्तराखंड के उत्तरी जिलो में हल्की से मध्यम बारिष/बर्फबारी होगी। वही राज्य के दक्षिणी इलाको में बादलवाही के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी की ही सम्भावना है।

पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, नवाशहर, रूपनगर लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब में आज रात से कल सुबह के बीच गरज़-चमक औऱ हवाओँ के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात दर्ज की जाएगी, कुछ जगह तेज़ बारिश के साथ ओलावृष्टि भी संभव है। दिन में कही-2 ही हल्की बरसात हो सकती है।

फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, बरनाला, मानसा, मोगा, संगरूर, मलेरकोटला, पटियाला मोहाली और चंडीगढ़ में बादलवाही के बीच कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।

हरियाणा के भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुड़गांव, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत और दिल्ली में बदल वहीं के बीच कहीं गई गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। छिटपुट जगह तेज़ बौछारे भी गिर सकती हैं।

सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, जींद, रोहतक़, पानीपत, करनाल, कैथल, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर औऱ पंचकूला में मौसम आंषिक रूप से साफ औऱ बादलवही वाला बना रहेगा। कहीं-कहीं पर ही बूंदाबांदी या हल्की-फुल्की बरसात की संभावना है।

राजस्थान के पूर्वी बीकानेर, पूर्वी नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, अलवर, जयपुर, भरतपुर व दोसा जिले में दोपहर बाद बादलवाही के बीच कही-2 गरज़ के साथ बिखरे तौर पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां देखी जाएगी।

श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, शेष बीकानेर, शेष नागोर, अजमेर, भीलवाड़ा व राजसमंद में कहीं-कहीं ही बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।
बाकी राजस्थान के जिलो में बरसात की संभावना नहीं है।

उत्तरप्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, हापुड़, संभल, अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, गौतम बुधनगर, मथुरा, ललितपुर व झाँसी जिले में बादलवाही के बीच कही-2 हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
शेष यूपी के इलाकों में बरसात की उम्मीद नहीं है।

मध्यप्रदेश में विदिशा, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, छत्तरपुर, दमोह, सतना जिले में बादलवाही के बीच कही-2 बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।
बाकी मध्यप्रदेश के इलाकों में बरसात की उम्मीद नहीं है।

©WOB

सोना चांदी का भाव यहां क्लिक करें

By vijaypal chahar

विजयपाल चाहर

error: Content is protected !!