मौसम_अपडेट: उत्तर भारत मे कल भी जारी रहेगी वैसाख में सावन जैसी बारिश की गतिविधियां, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में झमाझम बारिश की संभावना:
पोस्ट ऑल क्रेडिट 👉 sahil bhatt
उत्तर भारत व मध्य भारत मे अप्रैल के पहले हफ्ते से लेकर अंतिम सप्ताह के शुरुआती दिनों तक मॉसम लगभग शुष्क औऱ गर्म रहा। राजस्थान में पारा 44 के नीचे व यूपी में पारा 45℃ से नीचे ही रिकॉर्ड हुआ।
उत्तर भारत मे अभी तक कही भी 45° की गर्मी नही पड़ी है जो अमूमन इन दिनों में देखने को मिलती है। इसके विपरीत पिछले 1 हफ्ते से लगातार छाई हुई सघनी बादलवाही के कारण मैदानी इलाकों में तापमान लगबग जगहो पर 34℃ के नीचे बना हुआ है, जो हर साल इन दिनों बड़े पैमाने पर 43℃ से ऊपर रहता है।
अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह से ही मैदानी इलाको में बादलवाही छाने लगी थी, 26 अप्रैल से शुरू हुई बरसात की गतिविधियां अभी भी रुक-रुककर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश में जारी है।
आने वाले एक हफ्ते तक मैदानी इलाकों में मॉसम इसी तरह रहेगा। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात व मध्यप्रदेश में कही हल्की कही तेज़ बरसात का मॉसम 7 मई तक बना रहेगा, उसके बाद मौसम खुलने लगेगा औऱ गर्मी में भी धीरे-2 इज़ाफ़ा होगा।
मौसमी प्रणालियां:
● एक ताज़ा मध्यम दर्जे का प०वी० हरियाणा व साथ लगते इलाकों पर चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में मौजूद हैं।
● एक अन्य सक्रिय WD दक्षिण-मध्य पाकिस्तान पर आ गया है। जो कल से उत्तर भारत मे असर दिखाएगा।
● इस नए WD के कारण एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर विकसित हो रहा है।
● उत्तर भारत को अभी 2 औऱ WD प्रभावित करने वाले हैं, जो 4-5 मई व उसके बाद 6-8 मई के दौरान आयेगे।
कल का मौसम पूर्वानुमान:
कल लद्दाख व जम्मू कश्मीर के ऊँचले स्थानों पर ताज़ा बर्फबारी का दौर शुरू होगा।
वहीं इलाके के तलहटी व मैदानी भागों में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बरसात व ओलावृष्टि भी सम्भव है।
हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में कल WD प्रभुर सक्रिय रहेगा, हरियाणा पर मौजूद घुमावदार प्रणाली के कारण दोनों पहाड़ी राज्यो में अधिकतर जगहो पर हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बारिश व ओलावृष्टि भी होगी।
दोनों राज्यो के ऊँचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी भी होगी। जैसे कुल्लू, किन्नौर, शिमला, लाहौल, उत्तरकाशी, चमौली, रुद्रप्रयाग व पिथोरागढ़ जिलाक्षेत्र के भागों में।
पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, मलेरकोटला, संगरूर, पटियाला, मोहाली और चंडीगढ़ क्षेत्र में कई जगहों पर गरज़-चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात होगी, कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।
अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, मोगा, बरनाला, बठिंडा, मानसा, मुक्तसर, फरीदकोट और फाजिल्का जिले में बादलवाही व गरज चमक के साथ बिखरे तौर पर हल्की बारिश की गतिविधियां होने की उम्मीद है। कुछ एक जगह तेज बौछारें भी गिरने की संभावना है।
हरियाणा के पंचकुला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत औऱ जींद जिले में सघनी बादलवाही व गरज-चमक के साथ कई जगहों पर हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी संभव है।
सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, दिल्ली, फरीदाबाद, गुड़गांव, पलवल, मेवात, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ औऱ दादरी जिले में बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है। कुछ एक जगह तेज हवाओं के साथ तेज बौछारें गिरने की भी उम्मीद है।
राजस्थान के जालौर, सिरोही, पाली, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़, पूर्वी नागोर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दोसा व करौली जिले में बादलों की गरज-चमक के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात देखी जाएगी, कुछ एक जगह तेज हवाओं के साथ तेज बौछारें भी संभव है।
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, पश्चिमी नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी व बारां जिले में बादलों की आवाजाही और कहीं-कहीं गरज के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश होने की संभावना है, छिटपुट जगह तेज बौछारें भी गिर सकती है।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और देवीपाटन संभाग के जिलों में कई जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बरसात की गतिविधियां दर्ज की जाएगी। कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।
मेरठ, अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़, अयोध्या व गोरखपुर संभाग के जिलों में सघनी बादलवाही और गरज-चमक के बीच बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है, कुछ जगह तेज हवाओं के साथ भारी बौछारें भी गिर सकती है।
आगरा व झांसी संभाग के जिलों में बादलवाही के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी की ही संभावना है। छिटपुट जगहो पर तेज बौछारें भी गिर सकती हैं।
मध्य प्रदेश के उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग में बादलवाही व गरज़-चमक के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात दर्ज की जाएगी, कुछ एक जगह भारी बौछारें भी संभव है।
भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर और निमाड़ संभाग के इलाकों में बादलवाही और कहीं-कहीं मेघ गर्जन के बीच बिखरी हुई हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। छिटपुट जगह तेज बौछारें गिरने की भी संभावना है।
गुजरात के कच्छ, उत्तरी गुजरात व मध्य गुजरात के इलाको में मेघगर्जन के साथ बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बरसात की गतिविधियां देखी जाएंगी। कही-2 तेज़ बारीश भी संभव है।
दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के इलाकों में मौसम लगभग आंशिक बादलवाही वाला रहेगा, दोपहर बाद मेघगर्जन के बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश व बूंदाबांदी की संभावना है।
बीते 24 घण्टो में हरियाणा में हुई बारिश के आंकड़े:
पानीपत 20mm
प्रतापनगर 20mm
ताजेवाला 20mm
छछरौली 10mm
जगाधरी 10mm
मानेसर 10.5mm
करनाल 10.4mm
करनाल Rev 10mm
इसराना 10mm
पल्हावास 10mm
मानेठी 10mm
बावल Rev 10mm
रेवाड़ी 10mm
यमुनानगर 9mm
नारनोल 6mm
महेंद्रगढ़ Kvk 2mm
रोहतक़ 1.6mm
अम्बाला 1.4mm
हिसार 1.2mm
मेवात 1mm
महेंद्रगढ़ 1mm
गुड़गांव 0.5mm